क्राइम (Crime)धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़
J&K: रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादी हमला, खाई में गिरने से 10 की मौत
बस जिले के शिवखोड़ी की ओर जा रही थी तभी रास्ते में हमले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
जम्मू-कश्मीर के रियासी क्षेत्र में 9 जून रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों ने बस पर गोलीबारी की थी जिसके बाद बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस जिले के शिवखोड़ी की ओर जा रही थी तभी रास्ते में हमले के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 लोगों की मौत हो गई है।
वंही रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि “बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी। यह बस तीर्थयात्रियों को शिवखोड़ी मंदिर ले जा रही थी। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई है।”
जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए बस हादसे पर एसएसपी (SSP) रियासी मोहिता शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि “शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिवखोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। इस घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं।”
इस दर्दनाक घटना से जुड़े वीडियो सामने आ रहे है। जिसमें सड़क से कई फुट नीचे यह बस गिरी है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। खाई में गिरने के बाद उसमें सवार तीर्थयात्री उससे निकलकर बड़े-बड़े पत्थरों पर गिर गए। इस दर्दनाक घटना में मृतकों में महिलाएं एवं पुरुष दोनों शामिल हैं।
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/ndas-big-victory-narendra-modi-prime-minister-for-the-third-time-bjp-celebrated-in-delhi/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।