खेल(Sport)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

जड़ेजा के दोहरे शतक के बीच आया कौन? सोशल मीडिया पर दिखा फैंस का गुस्सा

दोहरा शतक अधुरा रहने पर कप्तान-कोच की ट्रोल्स ने लगाई क्लास

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन पर घोषित की है। विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। जडेजा ने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 17 चौके और 3 छक्के लगाए। पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार को जडेजा छाए रहे। रविचंद्रन अश्विन ने 82 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। शमी 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। जडेजा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे एक समय लगा कि वह करियर का पहला दोहरा शतक आसानी से जड़ देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

यूजर्स साल 2004 के दौरे को याद कर रहे हैं, जब टीम इंडिया द्रविड़ की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर थी उस समय मुल्तान टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर 194 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी द्रविड़ ने पारी घोषित कर सबको चौंका दिया था। उस समय द्रविड़ कप्तान थे और अब कोच की भूमिका में हैं। यूजर ने लिखा, ‘ क्या रोहित या विराट कोहली यदि रविंद्र जडेजा की जगह होते, तो क्या वे पारी की घोषणा करते???’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ मैं पूरी तरह से राहुल द्रविड़ का बहिष्कार करता हूं, यह अनुचित है। रवींद्र जडेजा डबल सेंचुरी के हकदार थे।

 

जडेजा भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के नाम था। कपिल देव ने भारत के लिए 356 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 9031 रन निकले। इसके अलावा कपिल ने 687 विकेट भी झटके। Read More:  वायरस के नए वेरिएंट को रोकने के लिए, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी सबसे जरूरी

India vs Sri Lanka Ravindra Jadeja

Tags

Related Articles

Back to top button
Close