चुनाव (Election)राजनीति

J&K assembly elections 2024: जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा -अमित शाह

BJP का घोषणापत्र जारी, महिला और युवा सशक्तिकरण पर फोकस

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-ओम कुमार
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार शुरू हो गया है। वंही जम्मू-कश्मीर के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रमुख रविंदर रैना समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
     केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि “आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर बहुत अहम रहा है। आजादी के समय से ही हमने इसे भारत के साथ जोड़ने के लिए बहुत प्रयास किए। पहले भारतीय जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा। 10 साल में राज्य का विकास हुआ है और हो रहा है। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौर की बात बन गई है। अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गई है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।”
     बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं और युवाओं पर खास ध्यान दिया गया है। इस संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर के लिए कुल 25 संकल्प लिए हैं। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इन वादों को पूरा करेगी। इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि बीजेपी आतंकवााद और अलगाववााद को जम्मू कश्मीर से पूरी तरह से साफ करेग और जम्मू कश्मीर को विकास और प्रगति में देश में सबसे अव्वल नम्बर पर लाएगी।
     इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार मां सम्मान योजना के माध्यम से हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को प्रति वर्ष 18 हजार रूपए दिए जाएंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक ऋण पर ब्याज के विषय पर राज्य सरकार सहायता करेगी। उज्जवल लाभार्थियों को हर सााल 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना (PPNDRY) के माध्यम से जम्मू कश्मीर में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया है।
     जम्मू-कश्मीर में संकल्प प्रगति शिक्षा योजना’ के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात संबंधी भत्ते के रूप में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के मााध्यम से प्रति वर्ष 3 रूपए देने का वादा किया है।
     भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर के युवाओं को JKPSC और UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सक्षम बनाने का वादा किया है। इसके लिए समय पर साक्षात्कार के साथ निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने की घोषणा की गईं हैं। 2 वर्षों के लिए तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को 10 हजार तक की कोचिंग फीस भी देने का वादा किया गया है। परीक्षा केन्द्रों तक यातायात संबंधी लागत और एकमुश्त आवेदन शुल्क देने के साथ ही दूरदूराज के क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट/लैपटॉप देने की घोषणा की गई है।
     भूमिहीन लाभार्थियों के लिए 5 मरला जमीन का मुफ्त आवंटन का वादा भी भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर के लोगों को अपने घोषणा के माध्यम से किया है। इसके साथ ही वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को 1 हजार रुपए बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने की घोषणा की गई है।
     किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार की जगह 10 हजार देने और आयुष्मान भारत सेहत योजना में 5 लाख रुपये के अलावा 2 लाख रुपये अलग से देने का वादा इस संकल्प पत्र में किया गया है। बीजेपी ने संकल्प लिया है कि वो बिजली की दरों को 50 प्रतिशत की कमी करेगी। सरकारी कर्मचारियों के लिए सुधार लागू करेगी। इसके साथ ही अग्निवीरों और आशा कर्मियों से लेकर संविदा कर्मचारियों के लिए भी संकल्प पत्र में कई वादे किए गए हैं। बीजेपी की सरकार जम्मू कश्मीर में आने के बाद इस घोषणा को लागू किया जाएगा।
     जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 18 सितंबर, दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/vinesh-phogat-and-bajrang-punias-entry-into-politics-both-join-congress-17432-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close