photo galleryदुनिया (International)देश (National)बहुत खूबब्रेकिंग न्यूज़
Trending
ITPO: भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी -पीएम मोदी
भारत की नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार यानि आज दिल्ली के प्रसिद्ध प्रगति मैदान के नए इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रही आईईसीसी (IECC) कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मारक टिकट और सिक्के भी जारी किए। आईटीपीओ के नए कॉम्प्लेक्स में जी20 के प्रमुख नेता की महत्वपूर्ण बैठक होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स को देशवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि “भारत मंडपम को देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य का, भारत की नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है। वंही भारत मंडपम नाम के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मंडपम नाम के पीछे भगवान बटेश्वर के अनुभव मंडपम की परिकल्पना से है”
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “आज का दिन हर देशवासी के लिए एतिहासिक है। आज कारगिल विजय दिवस है। देश के दुश्मनों ने जो दुस्साहस दिखाया था उसे मां भारती के बेटे-बेटियों ने अपने पराक्रम से परास्त कर दिया था। कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को मैं पूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है। आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, यह ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है। कुछ हफ्तों बाद यहां जी20 से जुड़े आयोजन होंगे। दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे। भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि “इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या-क्या कोशिशें नहीं की, अदालतों के चक्कर काटे थे। कुछ लोगों की फितरत होती है हर अच्छे काम को रोकने, टोकने की। जब कर्तव्य पथ बन रहा था तो न जाने क्या-क्या कथाएं चल रही थीं. अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था। कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी ज़ुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है”।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे सम्बोधित करते हुए अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि “हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था। हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आया। मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारी तीसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर होगा”।

वंही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह प्रगति मैदान के नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में पूजा-अर्चना के साथ हवन भी किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘श्रम शक्ति’ को नमन करते हुए आईईसीसी (IECC) कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आईटीपीओ (ITPO) के नए कॉम्प्लेक्स यानि के उद्घाटन पर बोलते हुए कहा कि “भारत मंडपम’ हम सबके लिए एक गौरव का प्रतीक है। यह हम सबको आगे के लिए एक नई सोच के साथ एक आधुनिक और विकसित भारत बनाने कि लए प्रोत्साहित करता है”।
-ओम कुमार