दुनिया (International)देश (National)बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Indian Rupee hit New Low: रुपया 80/डॉलर की ओर बढ़ रहा, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद 26 बार रिकॉर्ड लो लेवल पर पहुंचा

Indian Rupee 80 डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच रहा। US में महंगाई के आंकड़ों से रुपये पर और दबाव बढ़ा। फेडरल रिजर्व बैंक की ब्याज दरें बढ़ीं तो रुपया और गिरेगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

 Rupee hit New Low: Indian Rupee पिछले कुछ दिनों में रोजाना नए निचले स्तर को छू रहा है। बुधवार को रुपये ने 79.81 रुपया प्रति डॉलर (US Dollar) के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार के कारोबार (Currency Trading) में रुपये ने ओपनिंग में मामूली बढ़त दर्ज की, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यह 80 डॉलर (Dollar Price) के आंकड़े के ऊपर पहुंच सकता है। इस साल की शुरुआत के बाद से रुपये में 7% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। जनवरी 2022 में रुपया 74 डॉलर के करीब था और अब छह महीने में यह 80 डॉलर के आसपास पहुंच चुका है।

Open Free Demat Account

NASDAQ के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से Indian Rupee 26 बार नया निचला स्तर छू चुका है। रुपया ने 5 बार नया रिकॉर्ड लो तो इसी महीने देखा है। फरवरी में युद्ध शुरू होने के बाद रुपया मार्च में पहली बार 77 डॉलर के पार गया था और उसके बाद से यह लगातार नीचे ही आ रहा है। एक्सपर्ट्स मान कर चल रहे हैं कि रुपया 80 डॉलर के पार निकल जाएगा। ALSO READ: डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल टाइम लो पर, जानिए इसके 3 बड़े फैक्टर 

आज क्या रही रुपये की चाल?

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में (Indian Rupee) रुपया यूएम डॉलर के मुकाबले 7 पैसे चढ़कर 79.74 पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपये को थोड़ी मजबूती मिली। हालांकि विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी पूंजी की बिकवाली से यह बढ़त सीमित रही। शुरुआती सौदों में रुपया 79.71 से 79.84 के दायरे में कारोबार कर रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close