photo galleryकाम की खबर (Utility News)दुनिया (International)देश (National)
Trending

भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, देश के लिए गौरव की बात

जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को 8 सितंबर से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय किया गया है"।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की दिल्ली में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। ये देश के लिए एक गौरव की बात है कि भारत जी20 समिट की मेजबानी कर रहा है। जी20 को देखते हुए दिल्ली सचिवालय और केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
     केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने गुरुवार, 24 अगस्त को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक “वृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मद्देनजर जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को 8 सितंबर से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय किया गया है”।
     दिल्ली के सभी निजी और सरकारी कार्यालय 8 से 10 सितंबर 2023 तक बंद रहेंगे। वहीं नई दिल्ली डिस्टिक में बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इसको लेकर दिल्ली सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। दिल्ली सचिवालय ने अपने आदेश में सरकारी विभागों के ऑफिस में पब्लिक हॉलीडे यानी सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है और 8 सितंबर (शुक्रवार) को बंद करने की घोषणा की। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को भी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा प्राइवेट ऑफिस, शैक्षिणक संस्थान के लिए भी ये आदेश जारी किया गया। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नई दिल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के कमर्शियल बैंक, वित्तिय प्रतिष्ठान और दुकानों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने के लिए कहा गया है।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को प्रसिद्ध प्रगति मैदान के विभिन्न स्थानों पर अति विशिष्ट लोगों के वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रिहर्सल किया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों, 23 होटल, प्रगति मैदान, राजघाट और गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही वाले मार्गो पर 450 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया वाली टीम तैनाती की गई है इसके साथ ही विस्तृत सुरक्षा की योजनाएं बनाई गई है।
     अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कुल 7 आपदा प्रबंधन टीम, 4 होटल, प्रगति मैदान, राजघाट और आईएआरआई-पूसा सहित दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानो पर आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात रहेगी। एनडीआरएफ की टीम के अलावा क्यूआरटी, एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों की तैनाती के माध्यम से इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाया जाएगा। ताकि भारत में होने वाली G20 समिट सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सके।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close