दुनिया (International)देश (National)
भारतीय धरोहर और विरासत का प्रतीक है “खादी” -जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया के शोरूम पहुंचे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
खादी के वस्त्रों की डिमांड अब देश के युवाओं में अधिक देखी जा रही है। पहले खादी को बुजुर्गों की या नेताओं की पसंद माना जाता था लेकिन अब सभी उम्र के लोग खादी को पसंद कर रहे हैं। महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में खादी इंडिया में लोगों की अधिक भीड़ देखी गई।
प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर काफी संख्या में लोग खादी की खरीदारी करते हैं। गांधी जयंती पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया शोरूम में लोगों में खादी के प्रति काफी उत्साह देखा गया।


2 अक्टूबर, गांधी जयंती पर सुबह से ही खादी इंडिया के आउटलेट्स पर ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई। दिल्ली के खादी इंडिया के शोरूम पर कई बड़े नेता पहुंचे और खरीदारी की। गांधी जयंती के अवसर पर आउटलेट के अंदर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बड़ी सी मूर्ति लगाई गई। जो कोई भी वहां खरीदारी करने आ रहा था, वो सबसे पहले महात्मा गांधी को नमन कर करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर ही लोग आउटलेट के अंदर खरीदारी करने जा रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया के शोरूम पहुंचे। जेपी नड्डा वहां अपनी पत्नी के साथ खरीदारी के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने खादी को भारतीय धरोहर और विरासत का प्रतीक बताया और लोगों से खादी उत्पाद खरीदने की अपील की। जेपी नड्डा ने खादी के स्टोर से कुछ वस्त्र भी खरीदे। जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि “आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित ‘खादी स्टोर’ से खादी के वस्त्र खरीदे। खादी को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम प्रयासों से खादी उद्योग नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। मैं सभी देशवासियों से कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदने और उत्सव समारोहों के दौरान “वोकल फॉर लोकल” मंत्र को अपनाने का आग्रह करता हूँ।”


राजधानी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश मंत्री विनोद बिछेती के साथ साथ बीजेपी के कई सांसद और मंत्री खादी इंडिया के शोरूम पहुंचे थे। 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के अवसर पर विशेष छूट और विशेष ऑफर दिए गए थे ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस अवसर का लाभ उठा सके।

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा व संचार राज्य मंत्री, देवुसिंह चौहान खादी के कपड़े देखते हुए।
गांधी जयंती के अवसर पर सांसद प्रवेश वर्मा कहा कि “महात्मा गांधी जी की जयंती पर खादी भंडार कनॉट प्लेस से खादी के वस्त्र व कुछ उत्पाद ख़रीदे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वावान पर खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने में सारा देश एकजुट हो गया है। वोकल फोर लोकल के मूलमंत्र के साथ आज खादी-फॉर नेशन, फॉर फैशन दोनों रूप में उभर रही है।”

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कृष्ण दुबे ने गांधी जयंती के अवसर पर कहा कि “खादी का इतिहास हमारी आजादी से जुड़ा हुआ है। लेकिन आज के मॉडर्न जमाने में भी खादी लोगों को पसंद आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोकल फोर लोकल का मूलमंत्र दिया था। आज खादी-फॉर नेशन, फॉर फैशन के साथ देशवासियों के बीच खादी काफी लोकप्रिय हो रहा है।”

दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विनोद बिछेती ने गांधी जयंती पर कहा कि मैने “खादी ग्रामोद्योग कनॉट प्लेस, दिल्ली में गांधी जयंती के अवसर पर खादी की खरीदारी की। खादी से भारत की एक विशेष पहचान है। अब खादी युवाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खादी को एक विशेष पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।”
-ओम कुमार