ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)काम की खबर (Utility News)बिज़नेसयुवागिरी
Trending

Tata Motors: 2 साल के इंतजार के बाद कल लॉन्च होगी टाटा की इलेक्ट्रिक कार, शानदार हैं इसके फीचर्स

आने वाले पांच वर्षों में नए फीचर्स वाले मॉडल्स भारत में लॉन्च होंगे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओं के लिए आने वाले समय में नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगा। टाटा मोटर्स की ईवी सहायक कंपनी ने पिछले दिनों में ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। हाल ही में किए गए ट्वीट में टाटा मोटर्स का नया मॉडल ईवी EV 29 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने को लॉन्च करेगा।

वैसे तो टाटा मोटर्स ने ऐसी कोई खास जानकारी नहीं दी है । लेकिन कंपनी ने अल्ट्रोज़ ईवी (altroz EV), परिवर्तित मॉडल नेक्सान ईवी (nexan EV) और अनय कूछ मॉडल लॉन्च किए जा सकते है। 2019  जिनेवा मोटर शो में पहली बार अल्ट्रोज़ ईवी के कांसेप्ट के बारे में बताया गया था। इलेक्ट्रिक हैचबैक ऑटो एक्सपो में भी इन मॉडल की चर्चा की गई थी। स्टैन्डर्ड मॉडल से खुद को अलग करते हुए बताया था कि डिज़ाइन के परिवर्तन की संभावना है। यह एक बार में चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। Read More: मोहम्मदपुर का नाम बदलकर किया माधवपुरम, ‘आप’ ने बीजेपी को कही ये बड़ी बात

खास बात यह है कि यह 60 मीनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। अगर लम्बी दूरी केल लिए नेक्सान ईवी लॉन्च की जाए  तो इसमें 40 kWh की बैटरी  मौजूद हो सकती है। यह एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर सकती है।

गौरतलबव है कि आने वाले पांच वर्षों में टाटा मोटर्स 10 नए मॉडल लॉन्च कर सकती है। टाटा के फैसले से उनके सेल्स मार्केट में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close