चुनाव (Election)राजनीतिहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
हरियाणा चुनाव: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बीजेपी के लिए मांगे वोट
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर होंगे
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां की। भारतीय जनता पार्टी (BJP)के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारनौंद विधानसभा स्थित अनाज मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित किया और नारनौंद से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के पक्ष में प्रचार किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भगवान श्री राम एक बार फिर अयोध्या आ गए हैं। पूरा देश जश्न मना रहा है, लेकिन कांग्रेस के ये लोग इससे भी नफरत करते हैं। यह राम की संस्कृति और रोम (इटली देश) की संस्कृति के बीच का अंतर है। एक तरफ भगवान राम अयोध्या आए हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोम में पले-बढ़े हैं, जो खुद को ‘एक्सीडेंटल हिन्दू’ कहते हैं।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर गुस्साए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “जो लोग कहते हैं कि अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर नाच गाना चल रहा था, दरअसल उनका खानदान ही जिंदगी भर नाचगाना करता रहा। हिंदुओं का अपमान, सनातन संस्कृति को कोसना और भारत के बाहर संवैधानिक संस्थाओं को खड़ा करके कांग्रेसी अपनी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। 1526 में राम मंदिर तोड़कर गुलामी का ढांचा खड़ा कर दिया गया था।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि “मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन धरा और अयोध्या धाम यूपी से आपके बीच आया हूं। जैसे ही मैं यहां पर आया, यहां मुझे राम दरबार के दर्शन सामने-सामने हो गए। छोटे बच्चे कोई राम की वेशभूषा में कोई सीता जी की, कोई लक्ष्मण, तो कोई हनुमान की वेशभूषा में दिखा, लेकिन कोई रावण की वेशभूषा में नहीं था। लगता है आपने तय कर लिया है कि रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण की वेशभूषा में सिर्फ कांग्रेस के लोगों को ही रहना चाहिए।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे अपने सम्बोधन कहा कि “मुगल-अंग्रेज नहीं चाहते थे कि हिंदु धर्म-संस्कृति का नामोनिशान रहे, लेकिन आजाद भारत की पहली सरकार जिन बदनसीबों के हाथ लगी, उन्होंने भी भारत को गौरव के साथ खड़ा नहीं होने दिया। साल 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी। डबल इंजन सरकार जब डबल स्पीड से चलने लगी तो महज दो वर्ष के अंदर पांच सौ वर्ष की समस्या का समाधान हो गया। 140 करोड़ भारतवासी प्रसन्न हैं, लेकिन कांग्रेस को इससे पीड़ा है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “यहां के लोग जानते हैं कि कांग्रेस वाले आएंगे तो देश के साथ गद्दारी करेंगे। विकास के नाम पर केवल अपने घर को भरते रहे। कांग्रेसियों ने गरीब कल्याण का भी कोई कार्य नहीं किया, जबकि हरियाणा में डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में खूब विकास हुआ। कांग्रेसी कहते थे कि देश के संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमान का है, जबकि मोदी जी कहते हैं कि देश के संसाधन पर पहला हक गरीब, कमजोर-वंचित, दलितों, पिछड़ों का है।”
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर होंगे। चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे। प्रदेश में चुनाव प्रचार 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे थम जाएगा।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/at-the-44th-awards-ceremony-of-the-federation-of-indian-publishers-srinivasrao-received-friends-of-publishing-award-17960-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Stay Updated with Dainik India 24×7!
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!