👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में कल यानी 25 जून को जे पी आंदोलन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण क्रांति आंदोलन महोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार,लेखक एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत जे पी सेनानी सम्मान से सम्मानित होंगे। इनके अलावा प्रमुख आंदोलन कर्मी श्री रघुपति, श्री कुमार अनुपम, पूर्व मंत्री बिहार श्याम रजक, प्रसिद्ध समाजवादी श्याम गंभीर एवं वरिष्ठ गांधीवादी एवं महात्मा गांधी स्मारक ट्रस्ट बाराबंकी के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा जे पी सेनानी सम्मान से सम्मानित होंगे।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के पूर्व प्रधानमंत्री प्रोफेसर समदोंग रिनपोछे द्वारा प्रख्यात विचारक रघु ठाकुर, प्रख्यात गायक भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, पद्मश्री विमल कुमार जैन, प्रख्यात पत्रकार के विक्रम राव एवं राहुल देव, अखिल भारतीय संत समाज के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, पूर्व सांसद राजा मानवेन्द्र सिंह, पूर्व डीजीपी आमोद कंठ, कुलपति सिद्धू कान्हू यूनिवर्सिटी दुमका प्रो० बिमल प्रसाद सिंह एवं कुलपति महात्मा गांधी केन्द्रीय यूनिवर्सिटी संजय श्रीवास्तव, मेजर जनरल अनुज माथुर, रेजिडेंट कमिश्नर जे एण्ड के आई ए एस रश्मि सिंह, निदेशक सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्री कारपोरेशन मनोज लाल व नरकटियागंज, बिहार की विधायक रश्मि वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में जे पी अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के सौजन्य से प्रदान किया जायेगा।
25 जून 2024( मंगलवार ) संध्या 6 बजे से मल्टीपरपस हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर , मैक्समूलर मार्ग, लोधी रोड, नई दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” जेपी आंदोलन के 50 वर्ष ” पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ” सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलन महोत्सव ” मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एक परिचर्चा होना है, जिसका विषय है “बदलते भारत में जेपी की संपूर्ण क्रांति की सार्थकता एवं चुनौतियां” आप सभी लोगों से यह निवेदन है कि कार्यक्रम में प्रवेश हेतु सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साथ में गुगल फॉर्म भरना आवश्यक होगा।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/youth-inspiration-in-protecting-the-environment-arshia-dhingra-17160-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।