
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं ख्यात पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत को इंडियन ट्राइबल सोसाइटी कम्यूनिकेशन सिस्टम रिसर्च सेंटर (ITSCSRC) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इंदौर, मध्य प्रदेश की डा० भावना पाठक को संयोजक और तेलंगाना के टीवी पत्रकार रोहित विश्वकर्मा को समन्वयक बनाया गया है।
आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत पर शोध करेगा रिसर्च सेंटर
यह रिसर्च सेंटर विशेष रूप से आदिवासी समाज के परंपरागत संपर्क स्रोतों, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक मान्यताओं, तथा उनके उन्नयन एवं व्यावहारिक नीतियों पर शोध और अध्ययन का कार्य करेगा। साथ ही, यह आदिवासी समाज की जीवनशैली, उनकी संस्कृति, रीति-रिवाजों और समाज में उनकी भूमिका को लेकर भी गहन अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा।
संस्थान के संस्थापक ने दी जानकारी
इस नियुक्ति की जानकारी संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रख्यात शिक्षाविद डा० रामजी लाल जांगिड ने दी। डा० जांगिड भारतीय जन संचार संघ के भी संस्थापक हैं और वर्षों से आदिवासी समुदायों के हितों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रिसर्च सेंटर की स्थापना का उद्देश्य आदिवासी समाज के संचार माध्यमों, परंपराओं और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित एवं सशक्त बनाना है।
आदिवासी समाज के लिए होगा लाभकारी
इस संस्थान के माध्यम से आदिवासी समुदाय को अपनी परंपराओं को आधुनिक संदर्भ में समझने और अपने समाज के लिए नई संभावनाओं को तलाशने में मदद मिलेगी। इस पहल से न केवल उनकी संस्कृति को संरक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें नई चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार किया जाएगा।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk