Frankfurt Book Fair: दुनिया के सबसे बड़े पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी भी भाग ले रही है
साहित्य अकादमी ने फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले में 100 पुस्तकों के कॉपीराइट उपलब्ध कराए

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में आयोजित हो रहे दुनिया के सबसे बड़े पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी भी भाग ले रही है। 18 से 22 अक्टूबर 2023 तक आयोजित इस पुस्तक मेले में दुनिया भर के 7000 से अधिक प्रकाशक भाग ले रहे हैं। इंडियन पेवेलियन में भारत के 30 सरकारी और निजी प्रकाशकों के स्टाल लगे हैं।
यह पुस्तक मेला पुस्तक बेचने से ज्यादा पुस्तकों के प्रकाशन को बढ़ावा देने, नए रुझानों, नवीनता और उसके विस्तार के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। साहित्य अकादमी ने अपने स्टाल पर अपने यहाँ से प्रकाशित 100 से अधिक पुस्तकों के कॉपीराइट उपलब्ध कराएँ हैं जिससे उनके अनुवाद अनेक विदेशी भाषाओं में शीघ्र और बिना किसी अड़चन के प्रकाशित हो सकें। यह जानकारी देते हुए साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि साहित्य अकादमी ने जिन विभिन्न भारतीय भाषाओं के लेखकों की कुछ पुस्तकों के कॉपीराइट उपलब्ध कराएँ गए हैं उनमें प्रमुख हैं रवींद्रनाथ टैगोर, एस.एल. भैरप्पा, मनोज दास, राजेंद्र सिंह बेदी, निर्मल वर्मा, भीष्म साहनी, ताराशंकर वंधोपाध्याय, जयकांतन, कपिला वात्सयायन, गुरुदयाल सिंह आदि।
कुछ बच्चों की किताबें के भी कॉपीराइट उपलब्ध कराएँ गए हैं। ज्ञात हो कि 1949 से आयोजित हो रहे इस पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी पूर्व में भी कई बार भाग ले चुकी है।





