दुनिया (International)
Trending

Pakistan Blasphemy: ईशनिंदा के आरोप में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या करने वाले 6 दोषियों को मिलेगी सजा-ए-मौत

पिछले साल दिसंबर में ईशनिंदा के आरोपों के मद्देनजर करीब 800 लोगों की उग्र भीड़ ने फैक्ट्री पर हमला बोल दिया था

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

पिछले साल दिसंबर में ईशनिंदा के आरोपों के मद्देनजर करीब 800 लोगों की उग्र भीड़ ने फैक्ट्री पर हमला बोल दिया था और इसके महाप्रबंधक प्रियंत कुमार पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। भीड़ ने बाद कुमार के  शव को आग लगा दी थी। इस भीड़ में कट्टर इस्लामी पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बाईक पाकिस्तान’ के कार्यकर्ता भी शामिल था।

श्रीलंका नें किया फैसले का स्वागत

पाकिस्तान कि आतंकवाद-रोधी अदालत द्वारा ईशनिंदा (Blasphemy) के कारण एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने के मामले में छह दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद-रोधी अदालत के फैसले का स्वागत किया है जिसमें 47-वर्षीय प्रियंत कुमार की बर्बर हत्या के लिए 6 पाक नागरिकों को मृत्युदंड और 81 अन्य को अलग-अलग अवधि के लिए जेल की सजा सुनाई गयी है।

पाकिस्तान ने दोषियों को सजा दिलाने का दिया था आश्वासन

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अपने बयान में कहा है कि इस घटना के कारण दोनों देश सकते में आ गये थे पाकिस्तान सरकार ने श्रीलंका को आश्वस्त किया था कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी । श्रीलंका की संसद, राष्ट्रपति गोटाबायो राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिन्दा राजापक्षे ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा की थी और उम्मीद व्यक्त की थी कि पाकिस्तान सरकार दोषियों को सजा अवश्य देगी। readmore:Breaking News: काबुल के 3 स्कूलों में बम धमाके, 25 बच्चों की मौत

हत्या के बाद शव को लगा दी थी आग

पिछले साल दिसम्बर को ईशनिंदा के आरोपों के मद्देनजर करीब 800 लोगों की उग्र भीड़ ने फैक्ट्री पर हमला बोल दिया था और इसके महाप्रबंधक प्रियंत कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बेरहमी से हत्या करने के बाद भीड़ ने के शव को आग लगा दी थी। इस भीड़ में कट्टर इस्लामी पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बाईक पाकिस्तान’ के कार्यकर्ता भी शामिल थे।

पाकिस्तान के कारोबारी समुदाय ने कुमार की पत्नी को एक लाख डॉलर दिए थे और फैक्ट्री मालिक ने वादा किया था कि पीड़ित का 1650 डॉलर का वेतन प्रतिमाह उसके परिवार को दिया जाएगा.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close