DU की ABCDशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
हमारे समय में चुनाव बड़े शांतिपूर्ण होते थे -विजय गोयल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं विजय गोयल, छात्र संघ के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने डीयू कैम्पस में लगवाई थी विवेकानंद की मूर्ति

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारत की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी यानि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनाव 22 सितंबर 2023 को होने जा रहे हैं। ऐसे में अपने छात्र जीवन की कुछ यादें तजा की दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने आईये जानते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल (Vijay Goyal) ने अपने संस्मरणों को याद करते हुए बताया कि हमारे समय में चुनाव बड़े शांतिपूर्ण होते थे और उम्मीदवारों का चयन जात-पात देखकर नहीं किया जाता था। अब तो विभिन्न छात्र संगठन जातिवाद के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट देने लगे हैं।

गोयल ने कहा कि वे 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे। उस समय पूरी दिल्ली के अन्दर प्रचार होता था, तब मोबाइल और सोशल मीडिया नहीं था, केवल लैंडलाईन टेलीफोन पर ही प्रचार किया जाता था और जीत पर हम सारे काॅलेजों में जाकर मीटिंगें करते थे।
गोयल ने यह भी बताया कि उस समय दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर हम बैठकें करते थे। उस समय छात्र संघ के चुनाव में वोटों की गिनती करने में ही सवेरे से शाम हो जाती थी और हमारे चुनावों में राजनीतिक दलों का बिल्कुल भी दखल नहीं होता था।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय कैम्पस (Delhi University Campus) की आर्ट फैकल्टी (Art Faculty) के सामने जो विवेकानंद की मूर्ति लगी है, वह उन्होंने ही छात्र संघ का अध्यक्ष रहते हुए लगवाई थी, जहां पर आज जीतने के बाद सभी उम्मीदवार फोटो खिंचवाते हैं।