राजनीति
Trending

Maharashtra New CM: एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए CM,फडणवीस रहेंगे सरकार से बाहर

महाराष्ट्र में सियासी उठक पठक के चलते एक बार फिर BJP ने सबको अपने फैसले से चौंकाया है। कयास ये लगाए जा रहें थे कि देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की सपथ लेंगे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Maharashtra की जनता को नए CM के रूप में एकनाथ शिंदे का चेहरा मिला है। गुरुवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जानकारी दी। फडणवीस और शिंदे की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। हालांकि कयास ये लगाए जा रहे थे कि फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन उन्होनें कहा कि वे शिंदे की सरकार को बाहर से समर्थन देंगे। एकनाथ शिंदे गुरूवार शाम साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Open Free Demat Account

एकनाथ शिंदे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए फडणवीस ने कहा, “2019 में भाजपा और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ी. हमें पूर्ण बहुतम मिला. हमारा बहुमत 170 सीटों तक जा रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित किया था, लेकिन चुनाव के बाद बाला साहेब ठाकरे ने जीवनभर जिनसे लड़ाई लड़ी, ऐसे लोगों से शिवसेना ने गठबंधन कर लिया.” Read More:आज रात 12 बजे से पहले निपटा लें ये तीन काम, नहीं तो भरना होगा भारी जुर्माना

फडणवीस ने दिखाया दिल-शिंदे

शिंदे ने कहा कि बल के आधार पर फडणवीस मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन उन्होनें बड़ा दिल दिखाया और मुझे मौका दिया इसके लिए मैं उनको धन्यवाद कहना चाहूंगा। साथ ही शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार को बीजेपी का समर्थन मिलता रहेगा।

विश्वास मत से पहले ही उद्धव ठाकरे ने दिया था इस्तीफा

उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)राज्य में सत्ता में लौटने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को होने वाले विश्वास मत से पहले ही बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया था.

Tags

Related Articles

Back to top button
Close