दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव: जेपी नड्डा ने बैठक में तैयारियों का लिया जायजा, बीजेपी ने कसी कमर
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने चुनावी तैयारियां की गति को तेज कर दिया है लगातार चुनाव प्रबंधन को लेकर बैठक हो रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली प्रभारी विजयंत पांडा, अलका गुर्जर, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली बीजेपी के महामंत्री विष्णु मित्तल, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी, सांसद योगेश चंदोलिया, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद कमलजीत सहरावत, सांसद प्रवीण खंडेलवाल बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय, मनजिंदर सिंह सिरसा, विजेंद्र गुप्ता समेत कई नेता शामिल हुए।

इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्देश्य चुनाव से पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था। दिल्ली चुनाव के विभिन्न पहलुओं जैसे बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि की देखरेख के लिए गठित लगभग 43 समितियों ने बैठक के दौरान अपना फीडबैक दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा, क्योंकि इस बार हमारे पास चुनाव जीतने की पूरी संभावना है। टिकट चाहने वालों को जेपी नड्डा ने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिला, उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए, क्योंकि लड़ाई पार्टी को 26 साल बाद सत्ता में वापस लाने की है।

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने इस बैठक के बारे जानकारी देते हुए कहा कि “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रवास हुआ है। जहां उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति और जनसंपर्क अभियानों पर मार्गदर्शन दिया।”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि “अरविंद केजरीवाल शाही शीशमहल बना रहे हैं, और मोदी जी गरीबों को घर दे रहे हैं। अब तस्वीर साफ है दिल्ली ने फैसला कर लिया है, AAP-दा को हटाना है, बीजेपी को लाना है। दिल्ली की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने का मन बना लिया है और इस अरविंद केजरीवाल सरकार को सत्ता से बाहर करने और कट्टर भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी और इनके नेताओं को वोट से सजा देने का फैसला कर लिया है।”
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए होती है।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/delhi-assembly-elections-2025-voting-on-february-5-results-on-february-8-19404-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।




