चुनाव (Election)छत्तीसगढ़ चुनावराजनीति
Chhatisgarh: भाजपा का घोषणा पत्र यानि मोदी की गारंटी
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि "अगले 5 सालों में हम छत्तीसगढ़ को भी सबसे विकसित राज्य बनाएंगे। 15 साल की हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए। कई योजनाओं की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा ये घोषणापत्र जिसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है उसे जारी किया गया। इस दौरान अमित शाह के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता डॉ रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मौजूद रहे।

केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि “अगले 5 सालों में हम छत्तीसगढ़ को भी सबसे विकसित राज्य बनाएंगे। 15 साल की हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए। कई योजनाओं की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। साथ ही साथ हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ को पावर सरप्लस स्टेट बनाया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि “बीजेपी का रिकार्ड है कि यह सिर्फ घोषणा पत्र नहीं यह हमारा संकल्प है। इसीलिए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को नया राज्य बनाया। अमित शाह ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने विकास किया। छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा।” “डॉक्टर रमन सिंह और केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में हमने छत्तीसगढ़ में विकास करने के लिए 2 काम किए। पोषण की गारंटी हमने दिया। मनरेगा में 150 दिन का काम देने वाला राज्य भी छत्तीसगढ़ बना। विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप देना प्रारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ को पावर स्टेट बनाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया। छत्तीसगढ़ को पावर हब, स्मार्ट हब, एल्युमिनियम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का काम भी बीजेपी ने किया। शिक्षा के मानक हमने बनाए। भूपेश का झूठ बोलना, प्रचार करना, सीडी बनाना, पेन ड्राइव में वीडियो बनाना यही इनका काम है।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “तेंदूपत्ता संग्राहकों का बोनस बंद कर दिया। आदिवासियों को चप्पल देने की योजना बंद कर दी। तुष्टिकरण का हाल यह है कि भुनेश्वर साहू को नोच-नोच कर मार डाला लेकिन उसके आरोपियों पर कार्रवाई करने का कोई काम नहीं किया है।”
घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) की कुछ खास बातें।हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा।18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के घर दिए जाएंगे।तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी की जाएगी।अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस।आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा।500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे, सस्ते दवाई मिलेगी।पीएससी में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोए. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।दिल्ली की एनसीआर की दर्ज पर एचसीआर बनाया जाएगा।गैस का कनेक्शन 500 रुपए में दिया जाएगा।कॉलेज स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाएगी।एम्स अस्पताल के तर्ज पर हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा।छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा।अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना लाई जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के कार्यकाल में हुए कार्यों के महत्व को बताते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ में बीजेपी की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। वंही मतदान का परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।
-ओम कुमार





