photo galleryदिल्ली-NCRधर्म/समाज
Trending
Chaitra Navratri Festival: देवी माँ “कालरात्रि” की पूजा-अर्चना
झंडेवाला देवी मंदिर में माँ के सातवें स्वरूप माँ "कालरात्रि" देवी की पूजा-अर्चना व श्रृंगार विधिवत किया गया। कल यानी मंगलवार को अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9 बजे की जाएगी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन आज यानी सोमवार को आदि शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर में माँ के सातवें स्वरूप माँ “कालरात्रि” देवी की पूजा-अर्चना व श्रृंगार विधिवत किया गया l माँ का यह स्वरूप अपने उपासकों को सदैव शुभ फल देने वाला है l दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं l
झंडेवाला देवी मंदिर में प्रातः 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक के सारे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर प्रसारित किया जा रहा है।
आज मंदिर प्रांगण में विभिन्न भजन गायकों द्वारा अपने साथियों के साथ माँ का गुणगान किया गया।

ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था का हजारों भक्त लाभ उठा रहे हैं जिससे उन्हे लाइनों में प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती।
मंदिर में दर्शन की उत्तम व्यवस्था, सुन्दर साफ-सफाई, भव्य सज्जा और सेवादारों के स्नेह भाव से प्रभावित होकर हर वर्ष भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है।
कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9बजे की जाएगी जिस का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा। जागरण मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा l
कल यानी मंगलवार को माँ के आठवें स्वरूप “माँ महागौरी’’ की पूजा अर्चना की जाएगी।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/dharma-artha-kama-and-moksha-know-the-importance-of-four-hour-puja-on-mahashivratri-16719-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X यानि (Twitter) पर follow भी कर सकते हैं।





