दुनिया (International)देश (National)धर्म/समाज
Trending
भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पत्नी संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
ऋषि सुनक यूके के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में सबसे ज्यादा चर्चा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद अगर किसी की रही तो वो यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रहे। जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक यूके के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगा उनका अभिवादन स्वीकार किया।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी भारतीय मूल की पत्नी के साथ भारत में जी-20 समिट में शामिल होने आए थे। जी-20 समिट के दूसरे दिन सुबह वे माहत्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचे थे यंहा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का खादी का पटका पहनाकर स्वागत किया।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं। यहां उनका सनातनी लुक देखने को मिला। इसे लेकर मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई। यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत आने से पहले ही दिल्ली में किसी मंदिर में जाने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। आज उनकी ये इच्छा पूरी हो गई है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आए हैं।

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समय-समय पर अपने हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था दिखाते रहे हैं। बात चाहे प्रधानमंत्री बनने से पहले की हो या फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद की, उन्होंने कई बार यह कहा है कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने एक बार फिर दिखाया कि हिंदू धर्म में उनकी कितनी आस्था है।

दरअसल, रविवार सुबह सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में वो 45 मिनट तक रुके।
दिल्ली में जी-20 का आयोजन बहुत ही शानदार रहा वंही यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 के समापन के बाद वो अपने देश वापस लोट गए।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जी-20 आना बहुत ही महत्वपूर्ण और शानदार रहा।
-ओम कुमार