photo galleryदुनिया (International)देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

BRICS: भारत आने वाले वर्षों में पूरी दुनिया की वृद्धि का इंजन बनेगा -पीएम मोदी

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार एक नए भारत की नींव रख रही है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस के दौरे पर गए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ब्रिक्स समूह के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में ब्रिक्स (BRICS) बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत जल्द ही 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत आने वाले वर्षों में पूरी दुनिया की वृद्धि का इंजन बनेगा। पिछले कुछ वर्षो में मिशन-मोड में किए गए सुधारों ने भारत में कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर बनाया है। देश ने आपदाओं और कठिनाइयों को आर्थिक सुधार के अवसरों में बदल दिया है”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आगे बोलते हुए कहा कि “वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वन और दिवाला एवं दिवालियापन संहिता के कारण निवेशक का भरोसा बढ़ा है। भारत के लोगों ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है। भारत अब लालफीताशाही को हटाकर लाल कालीन बिछा रहा है.”
     ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार एक नए भारत की नींव रख रही है। कारोबारियों को भारत की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने रक्षा तथा अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों को निजी निवेश के लिए खोला है और साजो सामान लागत में कमी आने के कारण विनिर्माण क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि “उनकी सरकार भारत को सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया जैसे क्षेत्रों में वैश्विक विनिर्माण केंद्र (हब) बनाने के लिए कदम उठा रही है। यह जाहिर है कि इससे भारत में नवीनीकरण प्रौद्योगिकी के लिए एक बड़ा बाजार उत्पन्न होगा। भारत में हर जगह यूपीआई (UPI) का उपयोग किया जा रहा है। सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन भारत में होता है। भारत में रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर बड़े शॉपिंग मॉल तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है.”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल लेनदेन के मोर्चे पर भारत की प्रगति के बारे बात करते हुए कहा कि “संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और फ्रांस जैसे देश यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) मंच में शामिल हो रहे हैं और ब्रिक्स देशों के साथ भी इस पर काम करने की असीम संभावनाएं हैं। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) एक साथ मिलकर वैश्विक कल्याण खासतौर से ग्लोबल साउथ में अहम योगदान दे सकते हैं.”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि “आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। पिछले 9 सालों में लोगों की आय लगभग दोगुनी हो गई है। प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर भारत ने वित्तीय समावेशन की ओर एक बड़ा कदम उठाया है और ग्रामीण महिलाओं को इससे सबसे ज्यादा फायदा मिला है. 360 अरब डॉलर से अधिक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) हुआ है जिससे सेवा आपूर्ति में पारदर्शिता बढ़ी है और भ्रष्टाचार और बिचौलिए कम हुए हैं.”।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया की बात करते हुए कहा कि “भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। पिछले वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हुई है। रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया गया है.”
     ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता वाले समूह ब्रिक्स का यह वर्ष 2019 के बाद पहला ऐसा सम्मेलन है, जिसमें सभी नेता व्यक्तिगत रूप से शामिल हो रहे हैं।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close