photo galleryदुनिया (International)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
BRICS हुआ ओर विशाल, 6 नए देश शामिल हुए
पहली बार ब्रिक्स देशों की बैठक साल 2006 में हुई थी।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग और ग्रीस दौरे पर गए हुए हैं। ब्रिक्स (BRICS) देशों के ग्रूप में 6 नए देशों को शामिल किया गया है। जिन देशों को ब्रिक्स समूह में शामिल किया गया, वो हैं ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, यूएई और सऊदी अरब।
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन के 15वें समिट में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने ऐलान करते हुए 6 नए देशों को शामिल किया। इस अवसर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।
जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिक्स (BRICS) समूह में फ़िलहाल अभी 5 देश है। BRICS का मतलब है B से ब्राजील, R से रूस, I से इंडिया, C से चीन और S से साउथ अफ्रीका। अब इसमें 6 और देशों को शामिल करने का ऐलान किया गया। यानी ब्रिक्स में अब कुल 11 सदस्य हो गए हैं अब इस समूह को BRICS से BRICS PLUS कहा जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने कहा, विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण पर हमारी सहमति है और अन्य चरण उसके बाद होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमने अर्जेंटीना, इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने का फैसला लिया गया है। इनकी सदस्यता 1 जनवरी 2024 से लागू होगी।
इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे खुशी है कि 3 दिनों के विचार-विमर्श से कई सकारात्मक परिणाम निकले हैं। हमने ब्रिक्स के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है”
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स (BRICS) समिट चल रहा है। इस समिट में ब्रिक्स समूह को बढा किया जाए ये एक प्रमुख विषय रहा। विश्व के 40 से अधिक देशों ने ब्रिक्स समूह में शामिल होने के लिए अपनी रुचि दिखाई है। इनमें से 23 देशों ने तो इसकी सदस्यता के लिए आवेदन भी किया है। आवेदन करने वाले देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अर्जेंटीना शामिल हैं। वंही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स (BRICS) के एक सम्पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत ब्रिक्स (BRICS) के विस्तार का समर्थन करता है।
आईये जानते हैं कि ब्रिक्स (BRICS) समूह क्या है:–
“ब्रिक्स दुनिया की 5 सबसे तेज अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। ब्रिक्स (BRICS) का हर एक अक्षर वाला देश इस समूह का सदस्य होता है और इसका प्रतिनिधित्व करता है। ब्रिक्स में B से ब्राजील, R से रूस, I से इंडिया, C से चीन और S से साउथ अफ्रीका है। साल 2006 में पहली बार ब्रिक्स देशों की बैठक हुई थी। उसी साल सितंबर के महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इन 4 देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग हुई तो इस समूह को ब्रिक ‘BRIC’ नाम दिया गया। ब्रिक देशों की पहली शिखर स्तर की बैठक साल 2009 में रूस के येकाटेरिंगबर्ग में हुई थी। इसके बाद साल 2010 में ब्राजील के ब्रासिलिया में दूसरी शिखर बैठक हुई थी। उसी साल इसमें साउथ अफ्रीका देश को शामिल किया गया और इस समूह का नाम ब्रिक (BRIC) से ब्रिक्स (BRICS) हो गया।
-ओम कुमार
ये भी देख सकते हैं:—
भारत आने वाले वर्षों में पूरी दुनिया की वृद्धि का इंजन बनेगा -पीएम मोदी
https://dainikindia24x7.com/brics-india-will-become-the-engine-of-growth-of-the-whole-world-in-the-coming-years-pm-modi-14691-2/
https://dainikindia24x7.com/brics-india-will-become-the-engine-of-growth-of-the-whole-world-in-the-coming-years-pm-modi-14691-2/





