photo galleryमनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’: भारतीय वायु सेना की वीरता और साहस की अविस्मरणीय कहानी
इस फिल्म की कहानी पाकिस्तान के 'सरगोधा एयरबेस' पर भारत के जवाबी हमले के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
साल 2025 की शुरुआत अक्षय कुमार ने दमदार और शानदार अंदाज़ में की है। एक बेहतरीन स्टोरी और एक सशक्त किरदार के साथ एयर फोर्स ऑफिसर की वर्दी पहने अक्षय ने ऐसी रौबदार इमेज में वापसी की है कि फिल्म के कई सींस देखते हुए दर्शकों ने मल्टीप्लेक्स ओडी में भी जमकर तालियां बजाईं।
करीब 125 मिनट की अवधि वाली इस फिल्म की कहानी पाकिस्तान के ‘सरगोधा एयरबेस’ पर भारत के जवाबी हमले के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है। लता मंगेशकर की आवाज़ में अमर हो चुके गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगो, ज़रा आंख में भर लो पानी’ को दशकों बाद फिर से फिल्मी पर्दे पर देख-सुन कर सरहद की रक्षा में शहीद हुए अनेक वीरों के बलिदान की गाथाएं एक बार फिर ताज़ी हो उठीं और दर्शकों की आंखें नम कर गईं।
स्टोरी प्लॉट
पाकिस्तान की वायु सेना ने अचानक भारत के एक एयरबेस पर हमला कर दिया। इस हमले की जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा एक पाकिस्तानी पायलट अहमद हुसैन (शरद केलकर) को पकड़ लिया जाता है। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर के.ओ. आहूजा (अक्षय कुमार) अहमद हुसैन से पूछताछ करते हैं। फ्लैशबैक में विंग कमांडर के.ओ. आहूजा आदमपुर एयरबेस पर हैं और अपने साथियों को युद्ध के लिए तैयार करते हैं। इनमें टी. विजया (वीर पहाड़िया) और अन्य कई जवान शामिल हैं। विजया में आहूजा को अपना वीरगति को प्राप्त हो चुका भाई नज़र आता है। विजया एक युवा अधिकारी हैं, जो देश के लिए कुछ भी कर गुज़रने का जुनून रखते हैं।
भारतीय एयरबेस पर जब पाकिस्तान हमला करता है तो इनमें से कई जवान शहीद हो जाते हैं। इसके बाद भारतीय सेना अपने पुराने पड़ चुके वायुयानों से ही पाकिस्तानी एयरफोर्स से लोहा लेती है और उसके नई तकनीक वाले एयरक्राफ्ट्स को मार गिराती है। इस स्काईफोर्स मिशन को विंग कमांडर आहूजा के नेत्तृत्व में ही पूरा किया जाता है। भारत इसमें सफलता हासिल करता है, लेकिन इसी मिशन के दौरान विजया गुम हो जाते हैं। इसके बाद की कहानी विंग कमांडर आहूजा द्वारा विजया की करीब तेईस साल तक तलाश की जद्दोजेहद पर आधारित है, जिसका अंतिम परिणाम जानने के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों में यह फिल्म देखनी चाहिए।

ओवर ऑल निर्देशन और लेखन निर्देशक अभिषेक, अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने एक ऐसी कहानी ली है, जिसके बारे में अधिकांश भारतीय जानते ही होंगे। फिल्म मनोरंजक है और अंत तक बांधे रखती है। एक्शन और वॉर सींस कमाल के हैं। एयरबेस पर हमले के दृश्यों की सिनेमेटोग्राफी शानदार है। फिल्म में अक्षय के कई भावनात्मक सीन हैं, जो आंखें नम कर देंगे।
कई दृश्यों में वीएफएक्स कमाल का है। अपनी पहली ही फिल्म में वीर पहाड़िया की परफॉर्मेंस दमदार है। सारा अली ख़ान ने भी अपने रोल के साथ इंसाफ़ किया है। शरद केलकर पाक अफसर के रोल में परफेक्ट रहे हैं और वे मौजूदा उन कलाकारों में से एक हैं, जो गिने-चुने रोल में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा पाने में कामयाब रहते हैं। मनीष चौधरी भी डेविड लॉरेंस के रोल में प्रभावी रहे हैं।
कलाकार: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, शरद केलकर, सोहा अली ख़ान, निमरत कौर, मनीष चौधरी, निर्देशक: अनिल कपूर और संदीप केवलानी, सेंसर: यू ए अवधि: 125 मिनट
क्यों देखें
यह फिल्म देश के गौरवशाली पलों में से एक को पर्दे पर दिखाने के साथ-साथ एयरफोर्स के जांबाज़ों के जज़्बे को देश का सलाम पेश करती है।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–https://dainikindia24x7.com/coming-soon-akshay-kumar-makes-promotional-raid-on-delhi-with-sky-force-19637-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!