Air india plane crash: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 200 से अधिक लोगों की मौत
गुजरात शोक में डूबा, अहमदाबाद विमान हादसा, यात्रियों की दर्दनाक मौत

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओमकुमार
गुजरात के लिए गुरुवार का दिन मनहूस साबित हुआ। गुजरात के अहमदाबाद के मेघाणीनगर में गुरुवार दोपहर भीषण विमान हादसा हुआ। एअर इंडिया विमान संख्या-AI-171 उड़ान भरने के तत्काल बाद क्रैश हो गया। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एअर इंडिया ने बताया कि इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक सफर कर रहा था। इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। इस भयंकर हादसे में गुजरात के 16वें मुख्यमंत्री रहे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रुपाणी समेत 200 से अधिक लोगों की दुखद मौत हो गई। एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट में कुल 242 लोग मौजूद थे।
प्लेन क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले बलवंतराय मेहता की छह दशक पहले प्लेन क्रैश हादसे में मौत हुई थी। गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने विजय रुपाणी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा यह हादसा बहुत बड़ा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात पहुंच चुके हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री रहे विजय रुपाणी गुजरात बीजेपी के इकलौते ऐसे नेता थे जिन्होंने राज्य में सरकार और संगठन दोनों की कमान संभाली। वह पहले प्रदेश अध्यक्ष बने और फिर जब राज्य में आनंदीबेन पटेल ने इस्तीफा दिया तो वह राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। वह साल 2016 से लेकर साल 2021 तक प्रदेश रहे। उन्हें संवेदनशील मुख्यमंत्री के तौर पर जाना गया। जब बीजेपी ने राज्य में नो रिपीट थ्योरी लागू की तो उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। राज्यसभा के सदस्य विजय रुपाणी वर्तमान में बीजेपी के पंजाब राज्य के प्रभारी थे। मिली जानकारी के मबपारिवारिक पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। रुपाणी के निधन पर गुजरात में उनके करीबी लोगों और प्रशंसकों में शोक का माहौल है।
राजनीति के परे विजय रुपाणी के निजी जीवन की बात करें तो विजय रुपाणी ने बीजेपी महिला विंग की सदस्य अंजलि से शादी की। विजय रुपाणी के परिवार में एक बेटा ऋषभ और बेटी राधिका हैं। बेटी शादीशुदा है। विजय रुपाणी लंदन अपनी बेटी राधिका से मिलने जा रहे हैं थे।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk





