Covid-19 Updates: बूस्टर डोज कैंपेन के बीच देश में कोरोना मरीज बढ़े, CM शिवराज बोले- चिंता की बात नहीं
देश में कोरोना (Covid-19) के 1,40,760 एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटों में 20,044 नए मामले सामने आए। कोरोना पॉजिटिव के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.48 प्रतिशत है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Covid-19 Vaccination Updates: भारत में कोरोना महामारी (Covid-19) से पीड़ित सक्रिय मरीजों की संख्या शनिवार को 1 लाख 40 हजार से अधिक हो गई। बीते 24 घंटों में 20 हजार 44 नए मामले सामने आए। फिलहाल 98.48% मरीज ठीक हो रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए मोदी सरकार ( PM Narendra Modi) ने 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) का बूस्टर डोज लगाने शुरुआत की है।
देशभर में सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक (Booster Dose) 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जा रही है। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। अब तक भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 199.71 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं। इनमें से 12-14 आयु वर्ग में 3.79 करोड़ से ज्यादा फर्स्ट डोज लगे। ALSO READ: कोरोना के बचाव के लिए बूस्टर डोज मुफ्त, 15 जुलाई से 75 दिन तक लगवा पाएंगे
MP में 21 जुलाई से बूस्टर के लिए अभियान
इसबीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों को बूस्टर डोज लगाने के लिए 21 जुलाई से 30 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर तक अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन यह चिंताजनक स्थिति नहीं है। अधिकतर मरीज घर पर ही इलाज से ठीक हुए हैं।
24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए केस
भारत में अभी कोरोना के 1,40,760 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.32 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,044 नए मरीज मिले। देश में स्वस्थ होने की दर 98.48 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 18,301 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,30,63,651 हो गई है।