Veer Bal Diwas: सिख गुरुओं के बलिदान को नमन: वीर बाल दिवस पर जेपी नड्डा का संदेश
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिख गुरुओं और वीर साहिबजादों के बलिदान को किया नमन, सिख समाज को बताया देश का सर्वोच्च प्रहरी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब, चांदनी चौक पहुँचकर माथा टेका और देश-समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।


इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली सरकार के मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार कुलदीप सिंह, चांदनी चौक से निगम पार्षद सुमन कुमार गुप्ता तथा जिलाध्यक्ष अरविंद गर्ग भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर वीर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया।
सिख समाज देश का सर्वोच्च प्रहरी : नड्डा
गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धा व्यक्त करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सिख धर्म की नींव उसके गुरुओं और साहिबजादों के महान बलिदान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने सदैव राष्ट्र की रक्षा, मानवता और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च त्याग किया है।
उन्होंने आगे कहा कि सिख देश के सर्वोच्च प्रहरी हैं, जिनका योगदान भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। वीर बाल दिवस हमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अदम्य साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है।
वीर बाल दिवस : साहस और बलिदान का प्रतीक
उल्लेखनीय है कि वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। यह दिन आने वाली पीढ़ियों को सत्य, धर्म और राष्ट्र के लिए समर्पण की प्रेरणा देता है।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




