Hijab Vivad: कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा- छात्र-छात्राएं धार्मिक पोशाक पहनने की जिद नहीं कर सकते, फैसला आने तक धार्मिक ड्रेस पर पहनने रहेगी रोक
कोर्ट ने स्कूलों और काॅलेजों को (Karnataka School) तुरंत खोलने के निर्देश भी दिए,कोर्ट ने कहा कि छात्र-छात्राएं किसी भी तरह की धार्मिक ड्रेस पहनकर आने की जिद नहीं कर सकते हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार दोपहर को होगी।

Hijab Vivad: स्कूल कॉलेजों में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद (hijab revival) के बीच कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में फैसला आने तक स्कूलों और कॉलेजों में किसी भी तरह की धार्मिक पोशाक (Religious Uniform) पहनकर आने पर रोक रहेगी। कोर्ट ने स्कूलों और काॅलेजों को (Karnataka School) तुरंत खोलने के निर्देश भी दिए। कोर्ट ने कहा कि छात्र-छात्राएं किसी भी तरह की धार्मिक ड्रेस पहनकर आने की जिद नहीं कर सकते हैं। अब इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार दोपहर को होगी। read more-http://dainikindia24x7.com/bollywood-gangubai-kathiawadi-first-song-dholida-realsed-fans-appricated-alia-perfrmance-released/
क्या है Karnataka Hijab विवाद (karnataka hijab vivad kya hai)
कर्नाटक विधायक ने कहा- ऑनलाइन पढ़ें छात्राएं तो छात्राओं ने किया बहिष्कार