दिल्ली-NCRराज्य (State)
Trending
75 years of Independence:स्वयंसेवकों ने निकाली विजय तिरंगा यात्रा
विजय तिरंगा यात्रा में मां भारती के विजय उद्घोष के द्वारा शंखनाद करते हुए तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
आज रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान मनाने के लिए नई दिल्ली नगर की सभी शाखाओं सरदार पटेल शाखा पंडित दीनदयाल शाखा भवन शाखा एवं वीर अभिमन्यु प्रभात शाखा सहित सहित समस्त शाखाओं से सभी स्वयंसेवकों द्वारा विजय तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत नॉर्थ एवेन्यू पोस्ट ऑफिस से लेकर गोल मार्केट राजा जी पार्क तक रही, विजय तिरंगा यात्रा में मां भारती के विजय उद्घोष के द्वारा शंखनाद करते हुए तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई, इस तिरंगा यात्रा में मात्र शक्तियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया समाज के हर तबके के व्यक्ति इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए तिरंगा यात्रा बहुत ही अनुशासित तरीके से उद्घोष होती हुई तिरंगे के सम्मान में निकाली गई।





