Delhi Police Raising Day: गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की सलामी, कहा- पुलिस के त्याग का कोई मोल नहीं
दिल्ली पुलिस का 75वां स्थापना दिवस समारोह देश की राजधानी में संपन्न हुआ, अमित शाह ने की शिरकत

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Delhi Police 75th Raising Day Parade: दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने परेड की सलामी ली। यहां शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को कोविड महामारी के दौरान असाधारण काम किया। मैं पुलिस महकमे को दंगों की निष्पक्ष और सख्ती से जांच के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अगले 5 और 25 साल के बेहतर लक्ष्य के लिए रोडमैप तैयार करे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कई आतंकी प्रयासों को विफल किया। पुलिसकर्मी चाहे किसी भी राज्य या अर्धसैनिक बल का सदस्य क्यों न हो। उसके सामने चुनौतियां लगभग एक जैसी होती हैं। हर पुलिसकर्मी अपनी खुशियां लुटाकर हमारी-आपकी खुशियां बनाए रखता है। वह हमेशा समाज में शांति व्यवस्था के लिए अपना संपूर्ण सेवा-काल समर्पित करता है। Read More: 68 साल बाद दिल्ली के पुलिसकर्मियों की वर्दी पर नजर आएगा नया LOGO
पुलिसकर्मियों के सुख-दुख का ख्याल रखें
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी के समर्पण और कर्तव्य निष्ठता का मोल नहीं आंका जा सकता है। हम उनकी खुशियों के लिए मगर ईमानदार कोशिश तो कर ही सकते हैं, ताकि वे खुद को समाज से कहा महसूस ना करें। हमें और आपको ही उनके घर-परिवार और उनके सुख-दुख का ख्याल भी रखना है।
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने पुलिस महकमे को बधाई दी और कहा कि हम नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्थापना दिवस को पुलिस वीक के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस अपने स्टॉफ को कई तरह की कल्याणकारी सेवाएं भी मुहैया करा रही है। Read More: पंजाबी एक्टर DEEP SIDHU की मौत, अमेरिका से आई महिला मित्र बाल-बाल बची