DU की ABCDphoto galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)

ABVP व DUSU ने कैंपस खोलने के लिए डीयू कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

गुलाब का फूल देकर छात्रों ने दर्ज कराया विरोध

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने संयुक्त रूप से कैंपस खोलने तथा शिक्षा संबंधित अन्य विषयों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव तथा विश्वविद्यालय के सबसे बड़ी निर्णायक समिति कार्यकारी परिषद के सदस्यों को अपना ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व डूसू के पदाधिकारियों ने कार्यकारी परिषद के सदस्यों को बैठक में जाने से पहले कैंपस को खोलने की मांग करते हुए गुलाब का फूल सौंप कर कार्यकारी परिषद से अपना विरोध दर्ज करवाया। इस साल के 12वी के परिणामों को देखते हुए बड़ी संख्या में छात्र अच्छा परिणाम लाये हैं, उसे ध्यान में रखते हुए सभी विभागों में 10% सीटों को बढ़ाए जाने की माँग भी विद्यार्थी परिषद ने करी मांगपत्र में सभी कॉलेजों के स्पोर्ट्स कोटा की सीट को जारी किया जाए, स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों को आवेदन के लिये अतिरिक्त समय दिया जाए,सभी छात्रवासों को तुरंत प्रभाव से खोला जाए तथा पी.एच.डी. की सीटों की अनियमितता को दूर किया जाए जैसी मांगों को सम्मिलित किया किया।
अभाविप के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक व दिल्ली प्रांत मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, हम लम्बे समय से छात्र हितों के लिए आंदोलन कर रहे थे तो आज तरीक़ा बदल विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी निर्णायक समिति कार्यकारी परिषद की बैठक होनी थी और उससे पहले हमने तय करके सभी कार्यकारी परिषद के सदस्यों को गुलाब का फूल देकर छात्रों की समस्याओं की ऒर उनका ध्यान आकर्षित किया। कार्यकारी परिषद सभी माँगों पर अमल करे ऐसा ही हम चाहते हैं।

आप चाहें तो अपने मोबाइल में Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close