देश (National)राजनीतिहेल्थ/फूड
भारत विश्व की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है -शौर्य डोवाल
इंडिया फाउंडेशन (India Foundation) के सस्थापक सदस्य शौर्य डोवाल द्वारा उत्तराखंड की भाषाओं, नाट्य कला और वाद्ययंत्रों पर चल रही कक्षाओं के संचालकों व शिक्षकों को इस समारोह में सम्मानित किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के डीपीएमआई सभागार में आयोजित हुए उत्तराखंड की भाषाओं की कक्षा के सम्मान समारोह (felicitation ceremony) में इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य और भाजपा उत्तराखंड के कार्यकारणी सदस्य शौर्य डोवाल के साथ-साथ डीपीएमआई के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) मयूर विहार के जिला अध्यक्ष विनोद बछेती मौजूद रहे।

समारोह के मुख्य अतिथि शौर्य डोभाल (Shaurya Doval) ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य और समर्पण की सराहना करने के साथ साथ उत्तराखंड के अस्तित्व को बचने के लिए भाषाओं को बचाने पर विशेष बल दिया।
इंडिया फाउंडेशन (India Foundation) के सस्थापक सदस्य शौर्य डोवाल द्वारा उत्तराखंड की भाषाओं, नाट्य कला और वाद्ययंत्रों पर चल रही कक्षाओं के संचालकों व शिक्षकों को इस समारोह में सम्मानित किया।

इंडिया फाउंडेशन के सस्थापक सदस्य और भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के कार्यकारणी सदस्य शौर्य डोवाल ने शिक्षा के बारे में बोलते हुए कहा कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों को भारत के नैतिक मूल्य से परिचित कराने में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। मैं इसे भारतीय शिक्षा नीति कहूँगा क्योंकि ये शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और समाज में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने में सक्षम है। भारत विश्व की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। मोदी सरकार द्वारा किए गए सुधारों से भारत की वित्तीय स्थिती को मजबूती मिली है। आज भारत निवेश के लिए सबसे आकर्षक स्थलों में से एक है”
शौर्य डोवाल ने आगे बोलते हुए कहा कि योग को वैश्विक मान्यता मिलना भारतीय संस्कृति की एक बड़ी उपलब्धि है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था: “योग मन की शांति सुनिश्चित करता है। व्यक्ति को परिवार और समाज से जोड़ता है, आपसी स्नेह और मम भाव पैदा करता है। ऐसा ही समरस समाज शांतिप्रिय राष्ट्र का निर्माण करता है”
-ओम कुमार