देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
सीबीआई के नए निदेशक होंगे 1986 बैच के आईपीएस प्रवीण सूद
वर्तमान में सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का 2 साल का निर्धारित कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) और 1986 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी प्रवीण सूद (Praveen Sood) को केंद्र सरकार ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। प्रवीण सूद का कार्यकाल 2 साल के लिए है। वर्तमान में सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) का 2 साल का निर्धारित कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।
शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवीई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. जिसमें सीबीआई निदेशक पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का चयन किया गया था. जिसमें से आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद की नियुक्ति पर आज कैबिनेट ने अपनी मौहर लगा दी।
आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद की बात करें तो वो मार्च के महीने में तब सुर्खियों में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार की रक्षा करने का आरोप लगाया था. डीके शिवकुमार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दावा किया था कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।
वंही बात अगर सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल की करें तो वो सीबीआई निदेशक बनने से पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद पर थे और वो तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद ऐसे समय में सीबीआई निदेशक का पद संभाल रहे हैं, जब सीबीआई कई संवेदनशील मामलों की जांच कर रही है। इनमें पेगासस स्पाईवेयर, कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा उपकरणों की खरीद में घोटाला जैसे मामले शामिल हैं और साथ-साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की जांच भी सीबीआई के द्वारा की जा रही है।
–ओम कुमार