देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

ये डबल इंजन सरकार अब बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी -एकनाथ शिंदे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार अपने कई साथी विधायकों के साथ महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अजित पवार आज यानि रविवार को अपने अन्य विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी के रूप में शामिल हो गए।
अजित पवार ने राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप शपथ ग्रहण की उनके साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बंसोडे, धर्मराव बाबा अत्राम और अनिल भाईदास पाटिल मौजूद रहे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रफुल्ल पटेल वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और उनको शरद पवार (Sharad Pawar) का काफी करीबी माना जाता है।
     एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें राज्य विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायकों में से 40 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों से बचने के लिए उनके पास 36 से अधिक विधायकों का होना अनिवार्य है। हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) अभी भी संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत सभी बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए आगे बढ़ सकती है।
     वंही अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के रूप शपथ के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोई नई सरकार नहीं है, पीएम मोदी के नेतृत्व में शिवसेना और बीजेपी की सरकार काम कर रही थी। विकास कार्य चल रहे थे और विकास कार्यों में विश्वास रखने वाले अजित पवार ने समर्थन दिया और सरकार में शामिल हुए। मैं उनका और उनके विधायकों का तहे दिल से स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनके पास बहुत सारे सांसद और विधायक हैं, जो निश्चित रूप से महाराष्ट्र के विकास में मदद करेंगे। ये डबल इंजन सरकार अब बुलेट ट्रेन की गति से चलेगी।
     महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजित पवार (Ajit Pawar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है  9 साल से पीएम मोदी ने कई काम किए हैं। उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए। आगे बोलते हुए अजित पवार ने कहा कि कई लोग हमारी आलोचना करेंगे। लेकिन हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है।
     जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति (Politics) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2 साल में 2 बार महाविकास अधाड़ी को बड़ा झटका दिया है। पहली बार जब शिवसेना में फूट पड़ी और बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के विधायकों और सांसदों के साथ मिलकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाई और उससे ठीक एक साल बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में फूट पड़ी और एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार आपने साथी नेताओं और विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close