उत्तर प्रदेशपर्यटन
Trending

वाराणसी की सुंदरता को आसमान से देखें हॉट एयर बैलून की सवारी करके

काशी में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए एयर बैलून फेस्टिवल और बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वाराणसी जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है यहां टूरिज्म को बढ़ाने के लिए एयर बैलून फेस्टिवल और बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है ये फेस्टिवल 17 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा। इस 4 दिवसीय फेस्टिवल में आप एडवेंचर भी कर सकते हैं।
बात अगर बैलून फेस्टिवल की करें तो इसकी शुरुआत 17 जनवरी से हो गई है जिसका समापन 20 जनवरी को होगा। इस बैलून फेस्टिवल में एससीओ देशों (शंघाई सहयोग संगठन) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बैलून फेस्टिवल (Balloon Festival) में हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पायलट उड़ाएंगे। जिसके लिए पर्यटन विभाग (Tourism department) ने पोलैंड, फिनलैंड, इटली, यूके और यूएस के पायलटों को निमंत्रण भेजा है। इस हॉट एयर बैलून के जरिए टूरिस्ट्स 5 से 7 किलोमीटर तक का सफर आसमान तय कर पाएंगे। हॉट एयर बैलून की सैर करने के लिए 500 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे और 45 मिनट इस हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) की राइड का आंनद ले सकेंगे। इस हॉट एयर बैलून की राइड में लोग वाराणसी की सुंदरता को देख सकेंगे।
हॉट एयर बैलून को उड़ानें के लिए तीन जगहों को निर्धारित किया गया हैं। इनमें एक जगह गंगा पार डोमरी, दूसरी जगह सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल कैंपस कमच्छा और तीसरी जगह संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम है।
बोट फेस्टिवल के लिए दशाश्वमेध और नमो घाट के बीच गंगा नदी के 3 किमी के हिस्से की मैपिंग बोट रेस के लिए की गई है, जो 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close