photo galleryपर्यटनबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकल

पंजाबी फुलकारी चादर और कुल्लु की शॉल, बने मेले की शान

सरस आजीविका मेला 2021 में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

सरस आजीविका मेला 2021 में आज एक बार फिर संडे औऱ विकेंड पर लोगों की दिन भर भीड़ लगी रही। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की। पंजाब के सेवा भलाई एसएचजी ग्रुप की जसविंदर कौर ने बताया कि हमारे ग्रुप में कुल दस महिलाएं हैं जो कि साथ में काम करती हैं, उन्होंने बताया कि हमारे यहां फुलकारी चादर, फुलकारी दुपट्टा के सथ वुलेन प्रोडक्ट्स के सामान हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास पांच सौ से लेकर दस हजार तक के सामान हैं। एक फुलकारी के चादर बनाने में कम से कम एक महीने का समय लगता है। आज संडे के दिन लोगों ने इन सामानों की खरीदारी की।

    आज मेले में हिमाचल के कुल्लु जिले के भुंतर से आने वाली पटंती एसएचजी ग्रुप की तारा देवी ने बताया कि हमारे यहां, वुलेन हेंडलुम्स के प्रोडक्ट्स हैं, इनमें जैकेट, टोपी, जुराब, कुल्लु की शॉल, स्टॉल, वुलेन स्वेटर आदि। और हमारे यहां दो सौ से लेकर पच्चीस सौ तक के सामान हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आज छुट्टी के दिन होने के कारण लोगों ने जमकर खरीदारी की है। वहीं, हिमाचल के ही मां शेरावाली एसएचजी की अनीता देवी ने बताया कि हमारे साथ कुल छः महिलाएं हैं जो कि साथ में काम करती हैं।  हमारे पास वुलेन के प्रोडक्ट्स हैं जिसमें कि शॉल, स्टॉल, कैप, मफलर, ग्लब्स, सॉक्स आदि सामान हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास सौ रुपये से लेकर पांच हजार तक के सामान हैं।

ज्ञात हो कि दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 40वें विश्व व्यापार मेले में एक बार फिर परंपरा, क्राफ्ट, कला एवं संस्कृति  से सरोबार आजादी के अमृत महोत्सव थीम के साथ, 14 नवंबर से 27 नवंबर  तक  प्रसिद्ध सरस आजीविका मेला 2021 का आयोजन किया जा रहा है। प्रगति मैदान के हॉल नंबर–7 (ए, बी, सी) में 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले  में देश भर के हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की बिक्री एवं सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्राकृतिक खाद्य पदार्थ भी फूड स्टाल पर मौजूद होंगे, प्राकृतिक खाद्य पदार्थों के रूप में अदरक, चाय, दाल, कॉफी, पापड़, एपल जैम और अचार आदि उपलब्ध हैं।
मेले में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत मेला में प्रवेश करने वालों के लिए फेस मास्क बिल्कुल अनिवार्य है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही जगह जगह सेनिटाइजेशन का भी इंतजाम किया गया है।
-भूपिंदर सिंह

आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇👇

IITF 2021: मेले में विकेंड पर लोगों की उमड़ी भारी भीड़ https://dainikindia24x7.com/huge-crowd-of-people-gathered-on-the-weekend-in-iitf2021-fair/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close