photo galleryदिल्ली-NCRदेश (National)राजनीति
Trending

PM का भव्य रोड़ शो…

रोड़ शो पटेल चौक से शुरू किया गया जो एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर पर समाप्त हुआ  

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए।
इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में एक बड़ा और भव्य रोड़ शो (road show) किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुटी।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रोड के दोनों ओर भिभिन्न राज्यों की झांकियां दिखाई दी,
जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने अपने राज्य के लोकनृत्य प्रस्तुत किये। रोड़ शो पटेल चौक से शुरू किया गया जो एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर पर समाप्त हुआ। रोड़ शो लगभग एक किलोमीटर तक चला।
इस भव्य रोड़ शो के दौरान सड़क के दोनों ओर आम जनता के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वंहा मौजूद लोगों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उनके काफिले पर फूलों की बारिश की। प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में रोड़ के दोनो ओर भीड़ उमड़ी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई केंद्रीय मंत्री,और बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और 37 प्रदेशों के बीजेपी अध्यक्षों के साथ-साथ कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के कार्यकाल को बढ़ाने के प्रस्ताव को इस महत्वपूर्ण बैठक में लाया जा सकता है, हो इस पर चर्चा की जा सकती है।  जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्ष पद का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है इस बैठक में उनके कार्यकाल को विस्तार देने की सम्भावना है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी राज्यों के प्रभारी और सहप्रभारीयों के साथ दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में एक बैठक की अध्यक्षता की।
चुनावों के लिहाज से साल 2023 भी महत्वपूर्ण है इस साल लगभग 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इस पर संगठन को किस तरह से और मजबूत किया जाए इस पर भी चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी हिमाचल प्रदेश, गुजरात और एमसीडी चुनाव के बाद ये पहली बैठक है। बीजेपी ने गुजरात में प्रचंड जीत दर्ज की वंही हिमाचल प्रदेश और दिल्ली नगर चुनाव में कांटे की ठक्कर रही और कम अंतर से चुनाव में हार रही।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close