राजनीतिराजस्थान चुनाव
संकल्प पत्र केवल कागज पर लिखे गए शब्द नहीं है -जेपी नड्डा
हमारा इतिहास साक्षी है कि जो हमने कहा वो हमने करके दिया। जो नहीं कहा वो भी हमने करके दिया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पर गुरुवार 16 नवंबर को घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
राजस्थान के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “संकल्प पत्र केवल कागज पर लिखे गए शब्द नहीं है बल्कि यह हमारे लिए ऐसे वाक्य हैं जिन्हें पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमारा इतिहास साक्षी है कि जो हमने कहा वो हमने करके दिया। जो नहीं कहा वो भी हमने करके दिया।”
बीजेपी के द्वारा राजस्थान के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र की मुख्य बातें इस प्रकार है कि “किसानों के उत्थान के लिए गेहूं की उपज को 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। इसके लिए एमएसपी पर बोनस दिया जाएगा। साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क की गई है। उसे किसानों को वापस दिलाया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला थाना खोला जाएगा। हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी। हर शहर में एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाया जाएगा। लाडो प्रोत्साहन योजना लाएंगे। इसमें हर बच्ची के जन्म पर सरकार 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड देगी। बालिका जब वह कक्षा 6 में आएगी तब उसके अकाउंट में 6 हजार रुपए सालाना डिपॉजिट किया जाएगा। जब वह 9वीं कक्षा में पहुंचेंगी तब उसके खाते में साल के 8 हजार रुपए डिपॉजिट किया जाएगा। 10 वीं कक्षा में आने पर 10 हजार रुपए, 11वीं कक्षा में आने पर 12 हजार रुपए और 12वीं कक्षा में आने पर 14 हजार रुपए बालिका के खाते में जमा कराए जाएंगे। इसके बाद व्यावसायिक कार्यों की पढ़ाई करने पर 15 हजार दिए जाएंगे। लड़की जब 21 साल की हो जाएगी तब उसके खाते में 1 लाख रुपए और जमा कराए जाएंगे।
संकल्प पत्र के मुताबिक राजस्थान में फ्री एजुकेशन की व्यवस्था होगी। केजी से पीजी की व्यवस्था फ्री में की जाएगी। साथ ही 12वीं पास होने पर स्कूटी दी जाएगी। लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे। उन्हें सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। वंही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर घरेलू गैस सिलेंडर पर 450 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूता को 5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए किया जाएगा।
बीजेपी के द्वारा राजस्थान के लिए जारी संकल्प पत्र के मुताबिक गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के बैंक खाते में हर साल 1200 रुपए डिपॉजिट कराए जाएंगे ताकि वे स्कूल ड्रेस और पुस्तकें खरीद सकें। राजस्थान में हुए विभिन्न तरह के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और दोषियों को दंडित किया जाएगा। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपए का कॉरपस फंड बनाया जाएगा। एम्स और आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हर संभाग में खोला जाएगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर ₹12 हजार प्रतिवर्ष करेंगे। मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे। 20 हजार करोड़ के साथ एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम, प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण करेंगे। गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस प्रदान करके ₹2,700 प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राजस्थान में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है।
-ओम कुमार