photo galleryऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)दुनिया (International)देश (National)बिज़नेस
Trending

AUTO EXPO 2023: आईये जाने ऑटो एक्सपो में कैसे पहुंचे, कितने का है टिकट

ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी तक रहेगा, 13 जनवरी को सिर्फ बिजनेस टिकट वाले लोगों को ही एंट्री मिल सकेगी।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है जो कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित है। इस आयोजन में मेट्रो के माध्यम से आंएगे उनके लिए ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाईन के नॉलेज पार्क-II मेट्रो स्टेशन पर पहुंचना होगा। वहां से मात्र 5 मिनट का वॉक करके वो ऑटो एक्सपो के वेन्यू पर पहुंच सकते हैं। वहीं अगर आप प्राइवेट ट्रांसपोर्ट के जरिए ऑटो एक्सपो में पहुंच रहे हैं तो वहां पर आपको पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी।
ऑटो एक्सपो 2023 की टिकट के लिए ‘बुक माय शो’ (bookmyshow) पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग करनी होगी।
वंही वीकडेज यानि (सोमवार से शुक्रवार) के टिकट के लिए आपको 350 रुपये देने होंगे। और वीकेंड यानि (शनिवार, रविवार) के लिए आपको 475 रुपये की टिकट लेनी होगी। वंही ऑटो एक्सपो में बिजनेस टिकट के लिए 750 रुपये देने होंगे। 13 जनवरी (शुक्रवार) का दिन सिर्फ बिजनेस डे होगा।
ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी तक रहेगा। 13 जनवरी को सिर्फ बिजनेस टिकट वाले लोगों को ही एंट्री मिल सकेगी। वंही बात इस आयोजन की टाईमिंग की करें तो 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक है। 14 जनवरी और 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक है। 16 जनवरी और 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक है और 18 जनवरी यानि ऑटो एक्सपो का आखरी दिन का टाईमिंग सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
– ओम कुमार

यह भी पढ़ें:—-AUTO EXPO 2023: जाने, कार प्रेमियों के लिए क्या है खासhttps://dainikindia24x7.com/auto-expo-2023-know-what-is-special-for-car-lovers/

Tags

Related Articles

Back to top button
Close