चुनाव (Election)देश (National)राजनीति

बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है -राहुल गांधी

BIhar: विपक्षी महागठबंधन की जनविश्वास रैली, विपक्षी दलों का संघर्ष और विश्वास

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा से पहले विपक्षी गठबंधन की बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार यानि 3 मार्च को एक विशाल जनविश्वास रैली हुई। इस रैली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी (RJD) के प्रमुख नेता लालू प्रसाद यादव, बिहार सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
     कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रमुख नेता राहुल गांधी ने विपक्षी महागठबंधन की जनविश्वास रैली में आई जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि “देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी राज्यों में जाता है। बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत-भाईचारा है। वे बीजेपी और आरएसएस से नहीं डरते हैं। केंद्र से एनडीए को हटाकर देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनाने में सफलता हासिल करेंगे।
     सांसद राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि “पीएम मोदी देश के दो-तीन बड़े अरबपतियों के लिए काम करते हैं। उन्होंने 10 साल में इनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। केंद्र की बीजेपी सरकार को बताना चाहिए कि हिन्दुस्तान के कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी फैली है। रक्षा समेत सारे उद्योगों को एक ही उद्योगपति के हाथों में सौंप दिया गया है। आज देश में गरीबों के लिए कुछ बचा नहीं है।”
     कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनविश्वास रैली में अपने सम्बोधन में कहा कि “बीजेपी सरकार ने सेना में अग्निवीर लागू कर दिया। पहली बार ऐसा होगा कि एक शहीद परिवार के आश्रित पेंशन मिलेगी, कैंटिन की सुविधा मिलेगी, लेकिन दूसरे अग्निवीर जवान को शहीद होने पर शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, आश्रित को पेंशन और कैंटिन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि एक ओर चीन और पाकिस्तान की ओर से अपने सैनिकों को सालों की ट्रेनिंग देकर सीमा पर तैनात किया जा रहा है, वहीं देश में छह महीने की ट्रेनिंग के बाद सैनिकों को सीमा पर तैनात किया जा रहा है।”
     कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने जनविश्वास रैली में कहा कि “कट जाएंगे, लेकिन हमलोग झुकने वाले नहीं हैं। लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक के बाद एक केस इसलिए हुआ कि वे कभी झुके नहीं। तेजस्वी के चाचा (नीतीश कुमार) भी बीजेपी के शरण में चले गए। अब नीतीश कुमार बोल रहे है कि थोड़े दिन के लिए बाहर गए थे, वापस आ गए है। वे चाय पीने गए थे। जो अपने ऑडियोलॉजी पर अडिग नहीं रह सकता, उन्हें फिर से गठबंधन में शामिल नहीं किया जा सकता।”
     पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जनविश्वास रैली में आरजेडी नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबदस्त हमला बोलते हुए कहा कि “उन्होने 17 महीने के अपने कार्यकाल में हमने युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुत सारा काम किया है। आरजेडी का मतलब अब आर फॉर राइट्स, जे फॉर जॉब्स और डी फॉर डेवलपमेंट है। हमने इसी मैदान में नौकरी देने का महारैली किया था और 17 महीनों के दौरान हमने रोजगार की सरकार बनाई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत मोदी की गारंटी लेते है वो हमारे चाचा की गारंटी ले सकते है। वो हमेशा पलट जाते है इस बार भी पलट गए, वो जहां रहे खुश रहे। बीजेपी ने इस बार दो-दो उपमुख्यमंत्री को बनाया है। एक अनाप-शनाप बोलता है और दूसरा बड़बोला है।”
     समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पटना में महागठबंधन की जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर उत्तर प्रदेश में 80 हराओ का नारा दे रहे है तो बिहार भी पीछे नहीं है। 40 हराओं का नारा यहां से निकल कर आ रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा। जनता ने भरोसा करके उन्हें बहुमत दे दिया लेकिन डबल इंजन की सरकार ने उनको बेरोजगारी दे दी है। एजेंसी इसीलिए आई है कि राजनीति में हम लोग हैं और हम लोग इनका मुकाबला ना कर रहे होते तो कोई एजेंसी नहीं आती। इसके साथ ही उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि जब कभी हम लोग अगली बार मिलेंगे तो डबल इंजन की सरकार बाहर होगी। यूपी से लेकर बिहार तक भाजपा बाहर होगी।”
-ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/political-riot-6-rebel-congress-mlas-disqualified-in-himachal-16593-2/ आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और X (Twitter) पर हमें follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close