दिल्ली-NCRबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
मुखर्जी नगर सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों और छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस
सीलिंग से न सिर्फ बड़े व्यापारी, बल्कि रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे व्यवसायी भी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, बड़ी जनसभा की तैयारी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मुखर्जी नगर, दिल्ली: यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के हब मुखर्जी नगर में सीलिंग की मार से कोचिंग संस्थानों, पीजी संचालकों, व्यापारियों और छात्रों ने मिलकर विरोध का मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर सभी ने अपना विरोध दर्ज कराया। इससे पहले, सोमवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया और समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थानों पर की जा रही सीलिंग के चलते इलाके की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। देशभर से हजारों छात्र यहां तैयारी करने आते हैं, और उनका भविष्य अब संकट में है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि मास्टर प्लान के तहत नियमों में भेदभाव नहीं होना चाहिए। जब राजेंद्र नगर में कोचिंग संस्थान चल सकते हैं, तो मुखर्जी नगर में क्यों नहीं? उन्होंने एकसमान नियम और मानदंड लागू करने की मांग की है।
सीलिंग का व्यापक विरोध
मुखर्जी नगर बचाव मुहिम की कोर कमेटी के सदस्यों क्रिस्टोफर और राजीव सहगल ने मशाल जुलूस के दौरान घोषणा की कि 11 अक्तूबर को एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी। एसएस भारती और इमरोज मुहम्मद ने आरोप लगाया कि यह लापरवाह कोचिंग संस्थान नहीं, बल्कि एमसीडी की गलत कार्यवाही है, जिसके चलते पठन-पाठन का यह हब सूना हो गया है। इस सीलिंग से न सिर्फ बड़े व्यापारी, बल्कि रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे व्यवसायी भी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।
जल्द ही उपराज्यपाल से मुलाकात कर समस्याओं पर ध्यान दिलाया जाएगा। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक दिलीप पांडेय ने भी आश्वासन दिया है कि एमसीडी द्वारा उत्पन्न हो रही परेशानियों का जल्द समाधान निकाला जाएगा। मशाल जुलूस में गौरव तुल्ली, केसरी, कोमल गर्ग, कुलदीप ढलोरिया, रणजीत सिंह, रोहित मलिक, भूपिंदर सिंह सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https:// dainikindia24x7.com/adidas- honored-sumit-antil-and- nishad-kumar-18164-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!