photo galleryउत्तर प्रदेशराजनीतिशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
UP: ‘हुनर पंचायत’ में शामिल हुए राहुल गाँधी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के बागपत में 'हुनर पंचायत' में शामिल हुए

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत में चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यात्रा में चल रहे लोगों और कांग्रेस के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “उनकी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश में नफ़रत और हिंसा को ख़त्म करना है। ये सरकार किसान और मज़दूर को डराने की है। मैं (राहुल गांधी) कहता हूं कि डरो मत.हम डर को मिटाने की राजनीति करते हैं.”

आगे कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने कहा, “मीडिया जनता में बात नहीं उठाती। हमने संसद में नोटबंदी-जीएसटी के ख़िलाफ़ बोलने की कोशिश की, वहां वे माइक ऑफ़ कर देते हैं। ऐसे में हमने सोचा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलकर जनता से बात करें। हम कन्याकुमारी से 3000 किलोमीटर चल चुके हैं 110 दिन हो गए लेकिन कोई थकान नही हुई। हम इसलिए नहीं थके हैं कि हमारे साथ आपका (यानि जनता का) प्यार है”
राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि ” यूपीए की सरकार के दौरान मोदी जी कहते थे कि सिलेंडर 400 का हो गया. अब सिलेंडर 1100 रुपये का हो गया है। पेट्रोल, जो यूपीए (UPA)के समय 60 रुपये प्रति लीटर था अब 100 रुपये लीटर है। नोटबंदी और जीएसटी की वजह से बेरोज़गारी बढ़ी है। मुझे युवा मिलते हैं और बताते हैं कि इंजीनियरिंग की है, डॉक्टरी पढ़ी है वो कहते हैं कि कुछ नहीं कर रहे हैं “


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (BHARAT JODO YATRA) राहुल गांधी के नेतृत्व में इस समय उत्तर प्रदेश में अपनी पदयात्रा कर रहे हैं इस यात्रा में सेलिब्रटी का जुड़ना जारी है पूरे विश्व में प्रसिद्ध बागपत की ‘शूटर दादी’ भी भारत जोड़ो यात्रा में नज़र आई। वंही टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) भी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई और उनसे बातें करती हुई नजर आई।

वंही लाफ्टर चैलेंज से प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजीव निगम (Rajiv Nigam) भी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदम से कदम मिलाते हुए नज़र आए।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के बागपत में ‘हुनर पंचायत’ में शामिल हुए। उन्होंने वंहा आए हुए लोगों से बात की और उनकी समस्या सुनी। राहुल गांधी ने वंहा आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऐसे हुनर को अवसर और सम्मान देना बहुत जरूरी है। हम इनकी पहचान और विस्तार के लिए हमेशा काम करते रहेंगे”।
-ओम कुमार
यह भी पढ़ें:—-BHARAT JODO YATRA: दिल्ली से अगला दौर शुरूhttps://dainikindia24x7.com/10527-2-bharat-jodo-yatra-next-round-starts-from-delhi/





