photo galleryदुनिया (International)देश (National)
Trending
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हुईं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी मां हीराबेन को मुखाग्नि दी।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी माता जी को अंतिम विदाई देने अपने भाई के घर गांधीनगर पहुंचे। नरेन्द्र मोदी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर अपनी मां को अंतिम यात्रा में कंधा दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भाईयों और परिवार के सदस्य के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी हीराबेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी मां हीराबेन को मुखाग्नि दी।
गुजरात बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस मौके पर इकट्ठे ना हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इस कार्यक्रम को सादा ही रखा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तय क्रार्यक्रम अपने समय से होंगे। पश्चिम बंगाल में तय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे।
वहीं हीराबेन के परिवार की ओर से भावुक अपील करते हुए कहा गया है कि ‘हम इस कठिन समय में आपकी प्रार्थनाओं के लिए सभी के शुक्रगुजार हैं. सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखे और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें। यही हीराबेन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी’।
-ओम कुमार