देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन का निधन, पूरे देश में शोक की लहर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी माता जी के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...   

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी हीराबेन का आज अहमदाबाद में निधन हो गया। सुबह तक़रीबन 3:30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। हीराबेन की उम्र 100 वर्ष थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी हीराबेन पर शोक व्यक्त किया:–
      प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी माता जी के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम…
मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी माता जी के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया:—
राजनाथ सिंह ने जताया दुख:—
     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।
जेपी नड्डा और पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शोक व्यक्त किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक जताया।
 
खरगे-प्रियंका समेत इन लोगों ने भी जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हीराबा के निधन पर दुख जताया।
राहुल गाँधी ने भी ट्वीट द्वारा शोक जताया:—
     जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी हीराबेन का इलाज गुजरात के अहमदाबाद शहर के एक अस्पताल में चल रहा था। गुजरात सरकार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा था कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, उन्हें एक दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। खबरों के मुताबिक़ हीराबेन को सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने और उनसे मिलने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे। हीराबेन को स्वास्थ्य से संबंधित समस्या के कारण यूएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं।  प्रधानमंत्री मोदी समय समय पर अपनी मां से मिलने रायसन जाते रहते थे। जब भी प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे पर जाते थे तो अपनी मां से मिलने और उनका हालचाल जानने के जाते थे। नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर मां का आशीर्वाद लेने अपनी मां हीराबेन पास जाते थे।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close