photo galleryदेश (National)ब्रेकिंग न्यूज़

Republic Day Parade: सुरक्षा के लिए 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है-दिल्ली पुलिस कमिश्नर

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। दिल्ली में सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोगों को ही समारोह में शामिल होने की इजाजत होगी और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मास्क लगाने, एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने समेत कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए “जरूरी है कि कोविड रोधी टीके की दोनों डोज लगवाई गई हो। समारोह में आने वाले सभी अतिथियों से आग्रह है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में आने की इजाजत नहीं होगी”।
दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देशों में कहा कि आंगुतकों के बैठने के लिए खंड सुबह सात बजे खोल दिए जाएंगे और वे इसके हिसाब से पहुंचे। और पार्किंग का स्थान सीमित है, लिहाज़ा आंगुतकों को सलाह दी जाती है कि वे कार पूल करें या टैक्सी का इस्तेमाल करें। पुलिस ने लोगों से वैध पहचान पत्र लाने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने का भी आग्रह किया है। पुलिस ने ट्वीट किया कि हर पार्किंग क्षेत्र में रिमोट नियंत्रित कार लॉक की चाबियों को जमा कराने की भी व्यवस्था है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए 27 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और निरीक्षक, उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। और साथ ही साथ सशस्त्र पुलिस बल और कमांडो, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों तथा जवानों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।
73वें गणतंत्र दिवस समारोह पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में प्रेसवार्ता करते हुए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली में 71 डीसीपी, 213 एसीपी और 753 निरीक्षकों समेत दिल्ली पुलिस के 27,723 कर्मियों को गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। पुलिस के सहयोग के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है।
-ओम कुमार
आप चाहें तो यह खबरें भी पढ़ सकते हैं।👇

दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह सतर्क और तैयार हैhttps://dainikindia24x7.com/delhi-police-is-fully-alert-and-prepared-keeping-in-mind-the-republic-day/

Republic Day Parade: दिल्ली में आज रात से इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, निकलने से पहले जान लें वरना होगी मुश्किलhttps://dainikindia24x7.com/republic-day-full-dress-rehearsal-delhi-police-issues-travel-advisory-for-republic-day/

🟢आप चाहें तो Play Store से हमारा एप्प dainikindia24x7 डाउनलोड कर सकते हैं।🟢

Related Articles

Back to top button
Close