photo galleryचुनाव (Election)राजनीति
After Result: आरोप- प्रत्यारोपों का दौर शुरू
दिल्ली नगर निगम नतीजों के बाद अब दिल्ली में मेयर चुनाव के लेकर घमासान शुरू हो गया है

दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने नगर निगम चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 15 साल के शासन को हटाते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल किया। आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डो पर जीत दर्ज करी वंही दूसरे नम्बर पर रही भारतीय जनता पार्टी 104 वार्डो पर ही जीत दर्ज कर पाई और कांग्रेस(Congress) को 9 पर ही जीत हासिल करने कामयाबी मिली और 3 निर्दलीय (Independent) ने भी जीत दर्ज की।
दिल्ली नगर निगम नतीजों के बाद अब दिल्ली में मेयर चुनाव के लेकर घमासान शुरू हो गया है इसी को लेकर आरोप- प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया हैं। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर उनके पार्षदों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि “बीजेपी का खेल शुरू हो गया. हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फ़ोन आने शुरू हो गए। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं. हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फ़ोन आए या ये मिलने आएं तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें “
बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फ़ोन आने शुरू हो गये।
हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फ़ोन आये या ये मिलने आयें तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 7, 2022
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “सिसोदिया जी इतना क्यूं घबरा रहे हैं? बीजेपी अपनी ताकत पर भरोसा करती है. हमारे निगम पार्षद जो जीते हैं वो बेहतर काम करें. दिल्ली की जनता का धन्यवाद. जितने भी निगम पार्षद जीते हैं वो बेहतर काम करेंगे। एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करेंगे. भ्रष्टाचार की पोल खोली है और आगे भी खोलेंगे. हमने जो काम किए थे वो करते रहेंगे। बीजेपी के इस संकल्प को कोई ताकत रोक नहीं सकती है. हमें 40% वोट मिले हैं.”।
-ओम कुमार
यह भी पढ़ें:—-
History: जनता ने जिसे चाहा उसे जितायाhttps://dainikindia24x7.com/10340-2-history-people-made-whoever-they-wanted-win/