photo galleryदुनिया (International)देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
Y20 India: लंदन में भारत के मंच पर आये 22 देशों के छात्र
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में आयोजित हुआ वाई20 भारत का कार्यक्रम

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
विश्व के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में शुक्रवार शाम वाई20 भारत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम यंग इंडिया डायलॉग (Young India Dialogue) नामक छात्र समूह ने वाई20 भारत के साथ मिलकर आयोजित किया। वाई20 यूके के 2 प्रतिनिधि जेम्स एवं ऋत्विक एवं वाई20 भारत के प्रतिनिधि फलित सीजेरिया ने इस आयोजन में शिरकत की। यह कार्यक्रम वाई20 इंडिया यंग मिंड्स कांफ्रेंस नाम के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोष्टी का हिस्सा है।

ग़ौरतलब हो की वाई20 इंडिया यंग मिंड्स कांफ्रेंस का आयोजन लंदन में यंग इंडिया डायलॉग द्वारा इण्डियन नेशनल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (Indian National Students Association) INSA के साथ मिलकर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की G20 प्रेसीडेंसी के अन्तर्गत भारत के वसुदेव कुटुंबकम् के विचार को विश्व में पहुँचाना है। शुक्रवार को प्रतिभागी छात्रों ने 5 विषयों पर अलग अलग समूह में चर्चा की जिसे बाद में रिपोर्ट बनाकर भारत में होने वाली वाई20 की बैठक में दिया जाएगा। सहभाग लेने वाले भारतीय एवं विदेशी मूल के छात्रों ने वैश्विक समस्याओं के निवारण के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की।

भारत के वाई20 में प्रतिनिधि फलित सीजेरिया ने कहा कि “भारत में वाई20 को लेकर मन्थक के कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं पर भारत के बाहर होने वाला यह पहला कार्यक्रम है। हमारी कोशिश है हम ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं से उनके विचार जान सकें ताकि वाई20 के अंतरराष्ट्रीय पटल पर समाधानों को लेकर अच्छी चर्चा हो सके। यह मेरे लिये गौरव का विषय है कि भारत की प्रेसीडेंसी में विदेश में भी परामर्श के कार्यक्रम के आयोजन में मैं शामिल हो पाया हूँ।”
कार्यक्रम के आयोजक एवं यंग इंडिया डायलॉग के संस्थापक सिद्धार्थ यादव (Siddharth Yadav)ने कहा की “हम भारत के एक विश्व-एक परिवार-एक भविष्य के विचार को लेकर सभी छात्रों के बीच में जा रहे हैं। भारत के बाहर भी परामर्श के कार्यक्रम का आयोजन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को दर्शाता हैं। कार्यक्रम में 22 देशों के 65 प्रतिभागि सम्मिलित हुए जिसने कार्यक्रम के वैश्विक स्वरूप एवं भारत की शक्ति को दर्शाया। सोमवार को कांफ्रेंस का दूसरा दिन होगा जिसमें देश विदेश के बड़े वक्ता गोष्ठी में शामिल होंगे।”
यह भी पढ़ें:—-
साहित्योत्सव का अंतिम दिन रहा बच्चों के नामhttps://dainikindia24x7.com/childrens-names-remained-on-the-last-day-of-literary-festival-11727-2/





