काम की खबर (Utility News)राजनीति
Trending

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक होगा

इस सत्र के एजेंडे की कोई जानकारी नहीं है और ये भी साफ नहीं हो पाया है कि ये संसद का विशेष सत्र नए संसद भवन में आयोजित होगा या नहीं ?

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि “संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 सितंबर से 22 सितंबर के दौरान होगा, जिसमें 5 बैठकें होंगी। अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं”।
     जानकारी के मुताबिक इस संसद सत्र में 5 बैठकें होंगी। प्रहलाद जोशी ने कहा कि अमृत काल के बीच, संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है। वंही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी इस सत्र के एजेंडे की कोई जानकारी नहीं है और ये भी साफ नहीं हो पाया है कि ये संसद का विशेष सत्र नए संसद भवन में आयोजित होगा या नहीं ?
     फिलहाल सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक ‘एजेंडे में अमृत काल समारोह और भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ के रूप में शामिल करने की संभावना है। किसी महत्वपूर्ण विधेयक के पारित होने से जुड़ा कोई संकेत नहीं मिला है। साथ ही साथ लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त सत्र भी नहीं हो होगा’।
    वंही संसद सत्र ऐसे समय में बुलाया जा रहा है जब विपक्षी गठबंधन लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में पूरी तरह से लगा है और 28 पार्टियों के गठबंधन को एकजुट रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close