ICAR झांसी में “लाभदायक बकरी पालन” प्रशिक्षण का सफल समापन, उद्यमियों को मिला वैज्ञानिक मार्गदर्शन
एग्री-बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर (ABIC) द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
झाँसी स्थित आई.सी.ए.आर.- भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान (ICAR–IGFRI) के एग्री-बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर (ABIC) द्वारा आयोजित “महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए लाभदायक बकरी पालन” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।
प्रमाण पत्र वितरण और अनुभव साझा
समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण से उन्हें वैज्ञानिक बकरी पालन, नस्ल चयन, टीकाकरण, रोग प्रबंधन, चारा उत्पादन तथा उद्यमिता विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों की व्यावहारिक जानकारी मिली, जो भविष्य में उनके लिए लाभदायक व्यवसाय सिद्ध होगी।
विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से बढ़ा आत्मविश्वास
इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. पुरुषोत्तम शर्मा, डॉ. राजीव अग्रवाल और डॉ. प्रभाकांत पाठक ने अपने विचार रखते हुए प्रतिभागियों को कृषि उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञों ने बताया कि बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
सफल संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री ऋचा दुबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजीव अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बकरी पालन को एक लाभकारी उद्यम के रूप में अपनाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वैज्ञानिक पद्धति से बकरी पालन करने पर कम लागत, अधिक मुनाफा और स्थायी रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।