MP Election: राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर सारिका मतदान के लिए फैला रहीं जागरुकता
तीसरे चरण के मतदान में शत प्रतिशत एवं सटीक मतदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
MP Election: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इन चुनावों में शत प्रतिशत एवं सटीक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर सारिका घारू ने रायसेन जिले में कार्यक्रम आयोजित किया। वह अलग-अलग जिलों के अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को मतदान का महत्व समझा रही हैं।
सारिका ने बताया कि आमतौर पर वृद्ध एवं कमजोर दृष्टि वाले मतदाताओं द्वारा मोहर सही स्थान पर नहीं लगाने से कई मत निरस्त हो जाते हैं अगर उन्हें डमी मतपत्र की मदद से प्रशिक्षित किया जाए तो इस कमी को पूरा किया जा सकता है इसके लिए डमी मतपत्र की मदद से इस वर्ग के अनेक मतदाताओं को जानकारी दी गई। पंचायत चुनावों में मतदाता को चार पदों के लिये मतदान करना है। इसके लिये मतपत्र पर अपने पसंद के प्रत्याशी के कॉलम में सही प्रकार से मुहर लगाना है। ALSO READ: आज से घरेलू गैस सिलेंडर 50 रु. महंगा हुआ, 47 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम
उन्होंने कहा कि मतपत्र में नोटा का विकल्प भी होगा। हर ग्रामवासी को यह ध्यान रखना है कि शतप्रतिशत मतदान से चुने जाने वाले प्रत्याशी सही अर्थो में गांव के विकास के प्रतिनिधि होंगे। निर्चाचन आयोग द्वारा वर्षा की स्थितियों में मतदान के लिये पूरे इंतजाम किये गये हैं। अब जिम्मेदारी मतदाताओं की है कि वे अपनी जिम्मेदारी निभायें। अब मतदान नहीं बल्कि शत प्रतिशत मतदान की कर लें तैयारी।

सारिका ने बताया कि वह राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह और आयोग के सचिव राकेश सिंह, आयोग के सेंस गतिविधि के प्रमुख डॉ सुतेश शाक्य, सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा के मार्गदर्शन में कई ग्रामों में गीत, नृत्य , पोस्टर एवं मॉडल की मदद से अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।





