photo galleryपर्यटनब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)

Rudraprayag Helicopter Crash: पायलट समेत सात की मौत, 2 साल का बच्चा भी शामिल

मुख्यमंत्री धामी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश, शवों की पहचान मुश्किल, डेड बॉडी की DNA जांच कराई जाएगी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

-ओम कुमार
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में 2 साल का बच्चा भी शामिल है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य किया।
     केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड में रविवार 15 जून सुबह तड़के करीब 5 बजकर 20 मिनट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड के लिए उड़ा था। जानकारी के मुताबिक खराब मौसम होने के कारण ये हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है।
     इस हेलिकॉप्टर में उत्तर प्रदेश-महाराष्ट्र के 2-2 और उत्तराखंड, गुजरात के 1-1 यात्री थे। पायलट राजवीर सिंह चौहान राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे।
     इस हेलीकॉप्टर में सवार 1. पायलट राजवीर सिंह चौहान (जयपुर, राजस्थान) 2. विक्रम सिंह रावत (ऊखीमठ, उत्तराखंड) 3. विनोद देवी (उत्तर प्रदेश) 4. तृष्टि सिंह (उत्तर प्रदेश) 5. राजकुमार सुरेश (गुजरात) 6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल (महाराष्ट्र) 7. काशी (महाराष्ट्र) के रहने वाले थे।
     मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रैश में मरने वाले जयपुर के रहने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान 14 साल आर्मी में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत हुए थे। वे पहले आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। राजवीर कुछ महीने पहले ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट के तौर पर शामिल हुए थे। राजवीर सिंह चौहान की मौत की सूचना से घर में मातम छाया हुआ है। राजवीर की पत्नी ने 4 महीने पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। राजवीर के पिता गोविंद सिंह चौहान को सबसे पहले बेटे की मौत की खबर मिली थी। यह सुनते ही वे सन्न रह गए। हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट राजवीर जयपुर में शास्त्रीनगर में रहते थे। राजवीर सिंह चौहान की पत्नी दीपिका चौहान भारतीय सेना में पायलट हैं।
     उत्तराखंड के गढ़वाल रेंज के आईजी (IG) राजीव स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि “आग में झुलसने की वजह से डेड बॉडी को आईडेंटिफाई करने में मुश्किल हो रही है। मृतकों का DNA टेस्ट होगा। उसके बाद ही डेड बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी।
     वंही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सोमवार तक चारधाम के लिए हेली सेवा पूर्ण रूप से बंद रखने व पायलटों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उड़ान अनुभवों की जांच समेत सभी हेली ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद ही पुनः हेली सेवा को सुचारु करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त SOP तैयार करें और हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय व सुरक्षित संचालन के लिए देहरादून में कॉमन कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर स्थापित हो जिसमें डीजीसीए, आपदा विभाग, सिविल एविएशन, यूकाडा, हेली ऑपरेटर कम्पनी के अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।”
     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान रुद्रप्रयाग में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के संबध में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उन्हें चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से संपर्क कर उनके पार्थिव शरीर को संबंधित राज्यों में भेजने की समुचित व्यवस्था करने के आदेश दिए।
     जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में कुछ ही महीनों में ये तीसरा बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा है। इससे पहले 7 जून को केदारघाटी के बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरते समय क्रिस्टल कंपनी के एक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। इस घटना में पायलट को चोट आई थी लेकिन सभी 5 यात्री सुरक्षित थे।
     वंही 8 मई को उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास एयरोट्रांस कंपनी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें पायलट सहित छह लोगों की मौत हो गई थी और 1 व्यक्ति घायल हो गया था। इस हेलिकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी।
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–https://dainikindia24x7.com/5-major-accidents-in-6-months-terror-stampede-and-fighter-planes-in-the-country-killed-350-citizens-20248-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
🌟 Stay Updated with Dainik India 24×7! 📰

Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!

👉 Follow us for real-time updates:

Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk

Join our community and stay informed!
Tags

Related Articles

Back to top button
Close