SBI Hikes Loan Interest Rates: एसबीआई ने लोन महंगा कर ग्राहकों को दिया झटका, पढ़ें कितना बढ़ेगी आपकी EMI
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर 10 बेसेस प्वाइंट बढ़ाया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
SBI Hikes Loan Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को अपने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके कारण बैंक के लगभग सभी लोन महंगे हो जाएंगे। पहले से चलने वाले लोन भी महंगे हो गए हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई ने अपने सभी अविध वाले मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) दरों में 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। बैंक ने यह भी बताया है कि यह बढ़ी हुई दरें 15 अप्रैल 2022 से लागू की जा रही हैं। ब्याज दर में इस मामूली बढ़त से एसबीआई की कमाई हर साल करीब 1800 करोड़ रुपए बढ़ेगी। यह रकम बैंक के ग्राहक ब्याज के रूप में ज्यादा चुकाएंगे।
एसबीआई ने ग्राहकों के लिए ओवरनाइट से लेकर 3 महीने तक वाले मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) के लिए 6.65% से बढ़ाकर 6.75% कर दिया है। वहीं 6 महीने के लिए इसे 6.95% से बढ़ाकर 7.05% कर दिया है। वहीं 1 साल वाले एमसीएलआर को 7.10% कर दिया गया है। इसके अलावा 2 साल के लिए एमसएलआर को बढ़ाकर 7.30% कर दिया गया है। इसी प्रकार 3 साल के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.40% कर दिया है।
कैसे महंगा होगा आपका लोन
एसबीआई के नए लोन तो महंगे मिलेंगे ही पुराने लोन की ब्याज दरें भी बढ़ जाएंगी। इसके चलते अगर ग्राहक अपने मौजूदा लोन की किस्त नहीं बढ़ाएंगे तो उसे अपना पूरा करने के लिए ज्यादा समय तक किस्त चुकानी पड़ेगी। वहीं ग्राहक के पास अपने लोन की किस्त बढ़ाने का भी रास्ता है। एसबीआई ने अब ब्याज दरें 10 बेसेस प्वाइंट की बढ़ाई हैं। इस तरह बैंक को 1800 करोड़ रुपये वार्षिक लोन पर ब्याज के रूप में ज्यादा लेगा। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने सभी अवधि के कर्जों के लिए एमसीएलआर में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी।